ऑकलैंड (Auckland) दुनिया के सबसे पूर्वी भाग में मौजूद होने के कारण यहां सबसे पहले नए साल 2023 का जश्न मनाया गया है.ऑकलैंड के सबसे फेमस स्काई टॉवर (sky tower) को जगमगाती लाइटो से सजाया गया है. ऑकलैंड नए साल की पूर्व संध्या समारोह के दौरान स्काईटॉवर से आतिशबाजी भी कि गई. आपको बता दें, ये नए साल को सेलिब्रेट करने वाला दुनिया का पहला मुख्य शहर है।