Harjot Singh Bains: पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, बदले जाएंगे सरकारी स्कूलों के नाम
पंजाब सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों के नाम बदलने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। इस फैसले के तहत राज्य के 25 सरकारी स्कूलों का नाम अब शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखा जाएगा। पंजाब सरकार का उद्देश्य बच्चों को देशभक्ति, प्रेरणा और इतिहास से जोड़ना है।
Harjot Singh Bains: पंजाब सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों के नाम बदलने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। इस फैसले के तहत राज्य के 25 सरकारी स्कूलों का नाम अब शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखा जाएगा। पंजाब सरकार का उद्देश्य बच्चों को देशभक्ति, प्रेरणा और इतिहास से जोड़ना है।
पढ़े: Punjab News: धूरी को मिली आधुनिक लाइब्रेरी की सौगात, CM भगवंत मान ने किया उद्घाटन
शहीदों के सम्मान में उठाया गया कदम
कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने जानकारी दी कि पंजाब का स्कूल शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों का नाम वीर शहीदों के नाम पर रखने की प्रक्रिया में तेजी से कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार ने वर्ष 2023 में ही शहीद भगत सिंह के गांव खटकर कलां के सरकारी हाई स्कूल का नाम शहीद भगत सिंह स्कूल रखने का निर्णय लिया था। अब इसी पहल को आगे बढ़ाते हुए 25 और स्कूलों के नाम भी महान स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सैनिकों के नाम पर रखे जा रहे हैं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
फौजा सिंह के नाम पर स्कूल
मंत्री बैंस ने बताया कि प्रसिद्ध धावक फौजा सिंह, जिनका हाल ही में निधन हुआ, उनकी स्मृति में उनके गांव ब्यास स्थित स्कूल का नाम ‘फौजा सिंह सरकारी स्कूल’ रखा जाएगा। यह कदम युवाओं को प्रेरणा देने और उनके संघर्ष और उपलब्धियों से सीख लेने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
Punjab Education Minister Harjot Bains announced that several government schools will be renamed to honor eminent personalities, with their history, photos, and biographies displayed in schools.
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) July 21, 2025
• Government school in Beas – to be named after athlete Fauja Singh
• School in… pic.twitter.com/lZgqm3yBR0
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
शहीदों के चित्र और इतिहास की जानकारी
हरजोत बैंस ने यह भी घोषणा की कि जिन स्कूलों का नाम शहीदों या स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखा जाएगा, वहां उनकी चित्र, पेंटिंग या प्रतिमा भी लगाई जाएगी। इसके अलावा, स्कूलों में छात्रों को उन महान व्यक्तित्वों के जीवन, योगदान और बलिदान के बारे में पढ़ाया जाएगा। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को अपने इतिहास और विरासत से जोड़ना है।
पंजाब सरकार का यह कदम न केवल शहीदों को सम्मान देने का एक प्रयास है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति और मूल्यों की सीख देने का भी माध्यम बनेगा। इस पहल से विद्यार्थियों को अपनी जड़ों से जुड़ने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा मिलेगी।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV