Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश में हुए हाथरस हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। जहां बाबा के दरबार में लोग आशीर्वाद लेने पहुंचे थे वहां लाशों का अंबार लग गया और देखते ही देखते पूरा सत्संग से भरा परिसर श्मशान में बदल गया। इस घटना में 121 लोगों की मौत हो चुकी है। समागम का आयोजन नारायण साकार हरि नाम के एक बाबा ने कराया था। बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए एक लाख से ज्यादा भक्त समागम में पहुंचे हुए थे।
वहीं इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों का दर्द सामने आया है। वहां मौजूद लोगों ने कहा कि वह पल दिल दहलाने वाला था और इस घटना के तुरंत बाद सारे लोग अपने बस से घर लौट आए। वहां पहुंचे एक भक्त ने कहा कि मेरे सामने ही दो लोगों की मौत हो गई, मेरी किस्मत अच्छी थी की मैं बच गया। समागम में पहुंचे लोगों ने कहा कि जब सत्संग खत्म हुआ उसके बाद महिलाएं बाबा का दर्शन के लिए गाड़ी के पीछे दौड़ने लगी जिस वजह से भगदड़ काफी मच गई। उस समय गर्मी भी काफी थी और मिट्टी भी गीली थी जिससे लोग फिसलने लगे और एक दूसरे पर गिरने लगे वहीं प्रशासन यहां पर आनाकानी दिखाई जिस वजह से यह हादसा हुआ है।
इस घटना में कई लोगों की जान चली गई साथ ही कई लोग घायल भी हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हाथरस के जिला अस्पताल में मौजूद व्यक्ति ने कहा कि उनका 3 साल एक भतीजा था जिसका घटना के समय मौत हो गई और उसकी मां की कोई खबर नहीं है। परिवार के लोग बच्चे की मां का तलाश अलग-अलग अस्पतालों के चक्कर काटकर कर रहे हैं लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं है। इस घटना के बाद एक और शख्स ने कहा कि वह सब अलीगढ़ के रहने वाले हैं और उनकी पत्नी है उसे बाबा की बड़ी भक्त है। बाबा के दर्शन के लिए समागम में आई थी वह अपनी पड़ोस में रहने वाली चाची अपनी बेटी और अपनी बहन के साथ इस समागम में आई थी लेकिन भीड़ की वजह से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई और अच्छी बात यह रही है उनकी बेटी की जान बच गई है।
बीजेपी विधायकों की प्रतिक्रिया आई सामने
इस घटना के बाद अब बीजेपी के विधायकों की प्रतिक्रिया सामने आई है। भाजपा विधायक असीम अरुण ने कहा कि मैं घटना में घायल लोगों से बात की है, अब तक मिली जानकारी के अनुसार 121 लोगों की मौत हो गई है। घायलों को अलीगढ़ और हाथरस के अलावा अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। इस मामले को लेकर FIR दर्ज कर ली गई है। जो भी इस हंगामा में दोषी होगा उसे कड़ी सजा मिलेगी। इस घटना को लेकर एक कमेटी भी बनाई है जो मुख्यमंत्री को रिपोर्ट्स देंगी।
घटना को लेकर सीएम का आया बयान
इस घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आए हैं जिसमें उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुखद और दिल दहलाने वाली है। स्थानीय आयोजक ने भोले बाबा का कार्यक्रम आयोजित किया था। जब सत्संग के बाद प्रचारक नीचे आ रहे थे तभी श्रद्धालुओं की भीड़ काफी बढ़ने लगी जिससे यह घटना हुआ। सीएम ने यह भी कहा कि इस मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है जो इस पूरे मामले की जांच पड़ताल करेगें। इसके साथ ही राज्य सरकार ने तीन मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, संदीप सिंह और असीम अरुण घटनास्थल पर थे और आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथरस पहुंचेंगे और वहां हुई घटना की समीक्षा करेंगे।