ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Havoc of Earthquake: तुर्की-सीरिया में 4300 से अधिक लोगों की मौत, 24 घंटे में चौथा बड़ा भूकंप

तुर्की में मंगलवार को भूकंप से एक बार फिर दशहत फैल गयी, जब वहां फिर से भूकंप आया। पिछले 24 घंटे में चौथी बार आये भूकंप के झटकों की तीव्रता 5.9 थी। इस भूकंप की तीब्रता कम होने से सोमवार की तरह बहुत ज्यादा नुकसान तो नहीं हुआ है, लेकिन वहां के लोगों में दशहत बरकरार है।

नई दिल्ली । सोमवार को आये भंयकर भूकंप से अब तक तुर्की – सीरिया में मरने वालों की संख्या अब तक 4300 को पार कर चुकी है। भूकंप की तीब्रता 7.8 रिएक्टर होने पर वहां करीब साढे चार हजार लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादस में 15 हजार से अधिक लोगों को घायल होने की सूचना है।


इसी बीच तुर्किए (तुर्की) में 24 घंटे के अंदर भूकंप का चौथा बड़ा झटका महसूस किया गया है। रुक- रुककर भूकंप आने से वहां लोगों में डर व दहशत का माहौल है। हजारों लोगों की मौत होने पर तुर्की में सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है।

यह भी पढेंः Fetal Sex Test: फरीदाबाद की स्वास्थ्य टीम का कोपल हॉस्पिटल पर छापा, लिंग परीक्षण मामले में हॉस्पिटल सील


तुर्की में मंगलवार को भूकंप से एक बार फिर दशहत फैल गयी, जब वहां फिर से भूकंप आया। पिछले 24 घंटे में चौथी बार आये भूकंप के झटकों की तीव्रता 5.9 थी। इस भूकंप की तीब्रता कम होने से सोमवार की तरह बहुत ज्यादा नुकसान तो नहीं हुआ है, लेकिन वहां के लोगों में दशहत बरकरार है।


बता दें कि तुर्की में इससे पहले सोमवार को भूकंप के तीन तेज झटके लगे थे। इनमें से पहला भूकंप सुबह 4 बजे 7.8 तीव्रता का आया। इसने सबसे ज्यादा तबाही मचाई। इसके बाद 7.5 और 6 तीव्रता के भूकंप आए।

तुर्की में पिछले 24 घंटे में 2900 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, तुर्की-सीरिया में अब तक 4360 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की के राष्ट्रपति ने वहां 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button