UP Hameerpur News: हिंदू रक्षा समिति ने बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार को लेकर किया प्रदर्शन
Hindu Raksha Samiti demonstrated against the atrocities happening in Bangladesh
UP Hameerpur News: बांग्लादेश में हिंदू व अन्य अल्पसंख्यकों के ऊपर हो रहे अत्याचार को लेकर हिंदू रक्षा समिति ने हमीरपुर जिले में जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में लोग भगवा झंडा लेकर प्रदर्शन करते दिखाई दिए। सुरक्षा को लेकर कलेक्ट्रेट में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
बता दे कि, हमीरपुर जिले में आज हिंदू रक्षा समिति के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने आम जनता के साथ मिलकर एक बड़ा प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में आम जनता कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शनकारियों ने जिला अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देते हुए बांग्लादेशी हिंदू व अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के लिए संरक्षण की मांग रखी। हिंदू रक्षा समिति का कहना है कि, पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदू व अन्य अल्पसंख्यकों व उनके पवित्र पूज्य स्थलों को लगातार तोड़ा जा रहा है। उनकी महिलाओं के ऊपर अत्याचार किया जा रहा है। ऐसे में पीड़ित हिंदू या अन्य अल्पसंख्यकों को उनके धार्मिक व्यावसायिक स्थलों की सुरक्षा एवं संरक्षण की मांग की है।