भीषण हादसाःतेज रफ्तार कार पलटकर खाई में गिरी, दो शिक्षकों सहित पांच लोगों की मौत, सात घायल
घटना की सूचना पाकर पलिया पुलिस के सहित एसडीएम कार्तिकेय भी मौके पर पहुंचे। उन्होने अपनी निगरानी में राहत व बचाव कार्य करवाया। पुलिस का अनुमान है कि स्टेट हाईवे पर गड्ढे की वजह से तेज रफ्तार कार पलटी थी। पुलिस हादसे के कारणों के पता लगा रही है।
लखीमपुर खीरी। जनपद में थाना पलिया क्षेत्र में हुए एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगो की मौत हो गयी। हादसे में सात लोग घायल हो गये। उन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों में दो सरकारी स्कूल के शिक्षक भी शामिल हैं। मृतक शिक्षक पलिया के ही किसी स्कूल में कार्यरत बताये जा रहे हैं। हादसे का कारण कार की तेज रफ्तार और ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह सड़क हादसा खीरी के पलिया थाना क्षेत्र के ग्राम अतरिया के पास हुआ। यहां शाहजहांपुर से पलिया आ रही तेज रफ्तार कार अचानक पलट गयी और उसमें दबकर कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढेंः उत्तराखंड सचिवालय का घेराव, कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रीतम गुट से कार्यक्रम से बनायी दूरी
इस हादसे में कार में सवार सात लोग घायल हो गये। इनमें दो तीन की हालत गंभीर बतायी गयी है। कार में कुछ बारह लोग सवार थे। पुलिस ने कार को क्रेन मंगवाकर खाई से निकालवाया। मृतकों की पहचान कराने के प्रयास कराये जा रहे हैं।
घटना की सूचना पाकर पलिया पुलिस के सहित एसडीएम कार्तिकेय भी मौके पर पहुंचे। उन्होने अपनी निगरानी में राहत व बचाव कार्य करवाया। पुलिस का अनुमान है कि स्टेट हाईवे पर गड्ढे की वजह से तेज रफ्तार कार पलटी थी। पुलिस हादसे के कारणों के पता लगा रही है।