ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

भीषण दुर्घटनाः ट्रैक्टर-ट्राली गड्ढे में पलटी, 26 लोगों की मौत, मृतकों में 13 महिलाएं,5 किशोरियां व 8 बच्चे शामिल

कानपुर। कानुपर देहात के शनिवार देर शाम एक ट्रैक्टर-ट्राली गड्ढे में पलटने से 26 लोगों की मौत हो गयी। सभी मृतक एक ही गांव के रहने वाले हैं। मरने वालों में 13 महिलाएं, 5 किशोरियां व 8 बच्चे शामिल हैं।

इस भयानक हादसे में कई लोग घायल हो गये, जिन्हें निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख व घायलों को पचास-पचास हजार रुपये देने की घोषणा की है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में मारे गये मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है।

यह भीषण दुर्घटना शनिवार देर शाम भीतरगांव के भेदउना गांव के पास हुआ। घाटमपुर क्षेत्र  के गांव कोरथा निवासी उन्नाव के चन्द्रिका देवी मंदिर गये थे। वे वहां राजू केवट के बेटे का मुंडन संस्कार में भागने गये थे। चन्द्रिका देवी के दर्शन कर ट्रैक्टर-ट्राली से गांव लौटते समय गांव के करीब चार किलोमीटर दूर ट्रैक्टर-ट्राली पानी में पलट गयी।

यह भी पढेंः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी पूर्व सीएम भुवन चन्द्र खंडूरी को जन्मदिन की बधाई

करीब आधा घंटे बात ग्रामीणों ने पानी में डूबे लोगों को निकाला। हादसे की सूचना पाकर जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर, पुलिस कमिश्नर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पानी में डूबे लोगों को निकलवाया।

मुख्यमंत्री योगी ने कैबिनेट मंत्री राकेश सचिन व विज्ञान व प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री अजीत पाल को मौके पर भेजा। उन्होने वहां पीडित परिवारों से मुलाकात कर ढाढस बंधाया।

इधर कानपुर में ही शनिवार देर रात एक और हादसा हो हुआ। अहिरवां फ्लाई ओवर पर ट्रक व लोडर की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी। हादसे के शिकार सभी लोग मिर्जापुर से विध्यांचल जा रहे थे।  

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button