लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी में तेज रफ्तार के कारण हुए सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गयी। इस दुर्घटना में करीब तीन दर्जन लोग घायल हो गये। जिनमें कई की हालत गंभीर है। सभी घायलों को निकट के अस्पातालों में भर्ती कराया गया है।
पुलस के मुताबिक बुधवार को यह हादसा शारदा नदी के पुल पर हुआ। यहां धौराहरा से यात्रियों को लेकर लखनऊ जा रही प्राइवेट बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी। बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रक से टक्कर लगते ही बस के परखच्चे उड़ गये।
यह भी पढेंः चढावे की कमाईः धन के लालच में युवक ने ली भू-समाधि, 3 पुजारियों सहित 4 गिरफ्तार
बस में बैठे तमाम यात्री बस में सीटों पर फंस गये। जबकि बस का टक्कर से ट्रक पलट गया। हादसा होते ही वहां चीख पुकार मच गयी। आसपास के लोगों में दुर्घटना स्थल पर जाकर ट्रक-बस के बीच फंसे यात्रियों को निकाला। घायलों व मृतकों में कई महिलाएं भी शामिल हैं।
ट्रक और बस की भीषण टक्कर की सूचना पाकर डीएम, एसपी समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। तब तक छह यात्रियों की मौत हो चुके थे। अधिकारियों के निर्देश पर कटरा पुलिस ने मौ सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। मृतकों व घायलों की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं।