I.N.D.I.A Alliance Rally: दिल्ली के रामलीला मैदान में आज विपक्षी दलों इंडिया गठबंधन की रैली में आज कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने जमकर बीजेपी और मोदी सरकार पर हमला किया। राहुल ने कहा कि आजकल आईपीएल के मैच चल रहे हैं। मैच फिक्सिंग तो आप लोग सुने ही होंगे। जब बेईमानी से एम्पायर पर दबाव बनाकर ,खिलाडी को खरीदकर ,कैप्टन को डराकर मैच को जीता जाता है। क्रिकेट में उसे मैच फिक्सिंग कहते हैं। हमारे सामने लोकसभा का चुनाव है। अम्पायर किसने चुने ,नरेंद्र मोदी ने। हमारे टीम के दो नेताओं को जेल में बंद कर दिया गया और यह सब मैच शुरू होने से पहले ही किया गया। यह जो चुनाव हो रहा है नरेंद्र मोदी जी मैच फिक्सिंग की कोशिश कर रहे हैं।
राहुल यही नहीं रुके ,उन्होंने कहा कि बीजेपी चार सौ सीटों का नारा लगा रही है। बिना ईवीएम ,बिना मैच फिक्सिंग के ,बिना सोशल मीडिया और प्रेस पर दबाव डाले ये 180 सीट के पार नहीं जाने वाले। आप देखिये कांग्रेस विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी है। हमारे सारे बैंक अकाउंट बंद कर दिए गए हैं हमें चुनाव प्रचार करने हैं लेकिन सारे संसाधन बंद कर दिए गए हैं। कैसे चुनाव लड़ा जाएगा ?
राहुल ने कहा नेताओं को धमकाया जा रहा है। पैसे देकर सरकारों को गिराया जा रहा है। नेताओं को जेल में डाला जा रहा है। केजरीवाल जी को और हेमंत जी को जेल भेजा गया। ये सब मैच फिक्सिंग की कोशिश की जा रही है। और ये सब देश के तीन से चार बड़े उद्योगपति मिलकर कर रहे हैं।
ये सारे खेल इसलिए किये जा रहे हैं ताकि संविधान को बदला जा सका। जिस संविधान ने देश के लोगों को कई तरह के अधिकार दिए हैं उसे बंद किया जा सके। लोगों के हक़ को छीनने की कोशिश की जा रही है। जनता से उसके हक़ को छीनने के लिए मैच फिक्सिंग की कोशिश की जा रही है। अगर संविधान ख़त्म हो गया तो देश नहीं बचेगा। संविधान हिन्दुस्तान की जनता की आवाज है। ये समझते हैं कि मेदिउया के बिना भी देश को चलाया जा सकता है। बीजेपी का यही लक्ष्य है। आप मीडिया को खरीद सकते हो ,रिपोर्टर्स को खरीद सकते हो लेकिन जनता की आवाज को नहीं दबा सकते।
राहुल गाँधी ने कहा कि बीजेपी के सांसद कहते हैं कि जैसे ही सरकार बनेगी ,हम संविधान को बदल देंगे। यह सब ऐसे ही नहीं बोलै गया है। यह सब टेस्ट करने के लिए बोला गया है। यह सब संविधान बचाने की लड़ाई है। सपा नेता अखिलेश जी ने सही कहा है कि संविधान चला जाएगा तो गरीबो का हक़ चला जायेगा। आरक्षण चला जायेगा।
राहुल ने कहा कि सरकार ने जीएसटी लाया ,नोटबंदी लगाया लेकिन इससे देश के किस आदमी को लाभ हुआ ?देश में आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। एक फीसदी लोगों के पास आज देश का सारा धन है। जितना धन इनलोगों के पास है उतना धन 70 फीसदी लोगों के पास है।
राहुल ने कहा कि अब आगे सबकुछ जनता को ही करना है। अगर इस बार आपने पूरी ताकत के साथ वोट नहीं दिया तो इनकी मैच फिक्सिंग कामयाब हो जाएगी और जिस दिन मैच फिक्सिंग कामयाब हो गया उस दिन संविधान बदल जाएगा। जिस दिन संविधान ख़त्म हो गया उस दिन हिन्दुस्तान के दिल पर चोट लगेगी। यह कोई मामूली चुनाव नहीं है। यह संविधान को बचाने के लिए चुनाव है। गरीब लोगों को और देश के युवाओं को हक़ दिलाने के लिए चुनाव है।