रांची: प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) द्वारा मनी लॉड्रिंग के मामले में गिरफ्तार झारखंड की खनिज सचिव वरिष्ठ आईएएस पूजा सिंघल को झारखंड सरकार ने निलंबित कर दिया है। अदालत के आदेश पर प्रवर्तन निदेशालय को पूजा सिंघल की पांच दिन की रिमांड मिली है। ईडी उन्हें 16 मई को कोर्ट में पेश करेगी।
पूजा सिंघल से पहले दिन की पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारी मिली हैं, लेकिन इन जानकारियों को सार्वजनिक नहीं किया गया है। पूजा सिंघल पर मनरेगा, कोयला ब्लॉक, खदान, खनिज विभागों में हुए घोटालों में संलिप्तता के भी आरोप हैं। फिलहाल उन्हें ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम(पीएमएलए) की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है।
पूजा सिंघल के देश भर के 26 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसी छापेमारी के दौरान पूजा सिंघल के नजदीकी सीए सुमन कुमार के घर से 19.17 करोड़ नकद बरामद होने थे। सुमन कुमार को सात मई को गिरफ्तार कर लिया गया था। ईडी को पूछताछ में सुमन कुमार ने पहले अपने रुपये बताये थे, लेकिन बाद में बरामद धनराशि को अपना होने से इंकार कर दिया था। उम्मीद जताई जा रही है कि 16 मई को अदालत में पेश किये जाने के दौरान ईडी वरिष्ठ आईएएस पूजा सिंघल के बारे में कई अहम जानकारी दे सकता है।