ICC Champions Trophy 2025: विराट कोहली फाइनल मैच में रचेंगे इतिहास! टूट जाएगा क्रिस गेल का महारिकॉर्ड
विराट कोहली ने चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान (100*) और फिर ऑस्ट्रेलिया (84) के खिलाफ पारियां खेलीं, उसके बाद एक बात तो साबित हो गई है कि जब मसला रनचेज का हो तो उनसे बड़ा कोई खिलाड़ी नहीं हैं. अब कोहली की नजर चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल पर टिकी हैं, जो 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होना हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले इस फाइनल में विराट कोहली वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को पछाड़कर अपना नाम रिकॉर्डबुक में लिखवा लेंगे. वहीं कोहली रनचेज करते हुए 8 हजार से ज्यादा रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं.
ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत का सामना रविवार 9 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा। फैंस इस मुकाबले का इंतजार बेसब्री के साथ कर रहे हैं। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका होगा।
पढ़ें :क्या IPL 2025 खेलेंगे स्टार गेंदबाज बुमराह ? सामने आ गया बड़ा अपडेट..
इसी बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले भारतीय फैंस के लिए डराने वाली खबर सामने आई है। शानदार फॉर्म में चल रहे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक दुबई में स्थित आईसीसी एकेडमी में बैटिंग के दौरान उनके घुटने में गेंद लगी। चोट लगने के बाद उन्होंने उन्होंने अभ्यास रोक दिया और टीम इंडिया के मेडिकल स्टाफ उनकी जांच में जुट गए।
विराट कोहली को लगी चोट
रविवार, 9 मार्च को भारतीय टीम न्यूजीलैंड से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भिड़ने के लिए कमर कस चुकी है। हालांकि, विराट कोहली की चोट ने कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट की टेंशन बढ़ा दी है। भारतीय फैंस किसी कीमत पर ये नहीं देखना चाहेंगे कि फाइनल मैच में कोहली चोट के कारण ना खेलें।
Latest ALSO New Update ,Latest sport Hindi News,
विराट कोहली की चोट कितनी गंभीर?
पाकिस्तान के जियो न्यूज के अनुसार विराट कोहली जब आईसीसी एकेडमी में बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे थे तब एक गेंद उनके घुटने पर लगी। इसके बाद उन्होंने अभ्यास रोक दिया और मेडिकल टीम इंडिया के फिजियो उनकी देखभाल में लग गए और प्रभावित हिस्से पर स्प्रे मारकर पट्टी बांधी। हालांकि, परेशान करने वाली खबर के बाद टीम इंडिया मैनेजमेंट ने ये आश्वस्त किया कि कोहली की चोट गंभीर नहीं है और वो फाइनल खेलने के लिए बिल्कुल फिट हैं। बता दें कि रिपोर्ट में बताया गया कि चोट लगने के बाद विराट कोहली ने बल्लेबाजी नहीं की लेकिन बाकी खिलाड़ियों ने बातचीत करते दिखे।
ASLO READ: कांग्रेस नेता ने अब शमी को लेकर दिया बड़ा बयान, मौलवी के रिएक्शन पर कहा, ‘इस्लाम में…’
फाइनल में इतिहास रचेंगे विराट कोहली?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली का बल्ला आग उगल रहा है। उन्होंने पहले ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जड़ा और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए सेमीफाइनल में 84 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। इस टूर्नामेंट में भारत ने अब तक 4 मैच खेले हैं और उन दो मुकाबलों में विराट कोहली ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में भी कोहली से विराट पारी की उम्मीद रहेगी। अगर इस मैच में वो 46 रन बना लेते हैं तो वो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
क्रिकेट से संन्यास ले चुके वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने चैंपियंस ट्रॉफी में 17 मैच खेले और तीन शतकों और एक अर्धशतक की मदद से 791 रन बनाए। वहीं कोहली ने अब तक चार सीजन में टीम इंडिया के लिए खेले गए 17 मैचों में 746 रन बनाए हैं। विराट कोहली के पास रनों के मामले में क्रिस गेल से आगे निकलने का मौका है। जिस तरह के फॉर्म से विराट कोहली गुजर रहे हैं, फैंस को उम्मीद होगी कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी बल्ले से धमाल मचाएं।
पढ़े: ‘मारने तो छक्का ही…’: कोहली और रोहित की ड्रेसिंग रूम में हुई नोकझोंक इंटरनेट पर छाई
जबरदस्त फॉर्म में हैं विराट कोहली
क्रिकेट से संन्यास ले चुके वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने चैंपियंस ट्रॉफी में 17 मैच खेले और तीन शतकों और एक अर्धशतक की मदद से 791 रन बनाए। वहीं कोहली ने अब तक चार सीजन में टीम इंडिया के लिए खेले गए 17 मैचों में 746 रन बनाए हैं। विराट कोहली के पास रनों के मामले में क्रिस गेल से आगे निकलने का मौका है। जिस तरह के फॉर्म से विराट कोहली गुजर रहे हैं, फैंस को उम्मीद होगी कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी बल्ले से धमाल मचाएं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के आखिरी मैच में कोहली ने शिखर धवन के 701 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया और चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के टॉप रन स्कोरर बन गए। विराट कोहली रनों के मामले में अब क्रिस गेल को भी पछाड़ना चाहेंगे। इसके अलावा कोहली के पास चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बनने का मौका होगा। कोहली ने मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक खेले गए चार मैचों में 217 रन बनाए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में अभी वह चौथे नंबर पर हैं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV