प्यार अंधा होता है तो सुना होगा, लेकिन प्यार ऐसा भी होता है नही सुना होगा.
Kanpur News: कहते है प्यार अंधा होता है.. न उम्र का पहरा होता है और नही रिश्तों की परवाह करता है। इन लाइनो का जिक्र इस लिए कर रहें हैं क्योंकि ठीक ऐसा ही मामला सामने आया है।
दरअसल यूपी के कानपुर से प्रेम प्रसंग का जो वाक्या सामने आया है इससे हर कोई हैरान है। ये प्रेम कहानी ही कुछ हटकर है। यहां युवती को अपने बॉयफ्रेंड के पिता से प्यार हो जाता हो जाता है। जिसके बाद एक दिन मौका देखकर दोनों फरार हो जाते हैं। जिसके बाद लड़की के घर वालें जब अपहरण का केस दर्ज करातें हैं तो इस मामलें पर्दाफास होता है।
पुलिस ने जांच की तो पूरे मामलें की पोल खुलती हैं बता दें कि कानपुर के चकेरी इलाके में कमलेश अपने 20 साल के बेटे के साथ औरैया से काम की तलाश में आया था। जो कमलेश का बेटा मकान बनाने का काम करता था। इसी बीच युवती और उसके पिता दोनो सपंर्क में आते है। लड़की कभी कभी युवक से मिलने घर भी जाती थी। जब कभी बॉयफ्रेंड घर पर नहीं मिलता था तो लड़की की बातचीत उसके पिता कमलेश से होने लगी। और फिर ऐसे ही बचबचाकर मुलाकातों का सिलसिला शुरू होता है ये मुलाकातें प्यार में बदल जाती हैं।
20 साल की लड़की से उसके प्रेम संबंध गहरे हो जाते हैं।फरार युवती के घरवालों ने जब अपहरण का मामला दर्ज कराया तो तफ्तीश में जुटी पुलिस को पूरे इस मामलें की जानकारी हुई तो वही अब इस मामलें में पुलिस ने लड़के से पूछताछ किया तो लड़के ने बताया कि मेरी प्रेमिका को पिता ही ले गए हैं। जो बीते एक साल से कमलेश लड़की के साथ दिल्ली में रह रहा था।
तो वहीं अब इस मामले में कोई पुख्ता सुराग नहीं मिल पा रहा है। पुलिस का कहना है कि इस लड़की के बयान के मुताबिक आगे की कार्यवाई की जाएगी।