उत्तर प्रदेशन्यूज़

दिवाली में सामान खरीदने जाए तो गाड़ी को पार्किंग में खाड़ा करें, नही तो आपकी गाड़ी…

Uttar Pradesh News: दिवाली के त्योहार में खरीदारी को लेकर बाजारों में बढ़ रही भीड़ को देखते हुए नोएडा पुलिस ने एक ट्रैफिक एडवाइजरी की हैं. ट्रैफिक एडवाइजरी में बताया गया हैं कि प्रमुख बाजारों का रूट डायवर्जन किया गया है.  इसी के साथ ही पुलिस ने इसकी चेतावनी दी है कि कहीं भी नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी की गई तो गाड़ी पर चालान की कार्रवाई होगी इसके साथ ही क्रेन की मदद से गाड़ी को उठाया भी जा सकता है. दिल्ली में दिवाली के त्योहार को लेकर बाजारों में सामान की खरीदारी तेज हो गई हैं. इसी को लेकर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद के अलावा दिल्ली क्षेत्र के प्रमुख बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इसी भीड़ की वजह से जाम की भी समस्या होती है.  इस बीच नोएडा और गाजियाबाद की पुलिस ने वाहन मालिकों को पार्किंग में ही गाड़ी खड़ी करने की चेतावनी दी है. कहा है कि ऐसा ना करने पर गाड़ी का चालान किया जा सकता है. इसके साथ ही जरूरी हुआ तो गाड़ी को क्रेन से उठाया भी जा सकता है. नोएडा पुलिस ने जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि धनतेरस, दिवाली और भाईदूज की त्योहार को देखते हुए नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कुछ क्षेत्रों में रूट डायवर्जन किया गया है. सबसे ज्यादा बड़े बाजारों में वाहनों के प्रवेश वर्जित रहेगा.

Read: Uttar Pradesh News Today | उत्तर प्रदेश न्यूज़ – News Watch India

नोएडा के अट्टा मार्केट, सेक्टर 27 मार्केट, इंदिरा मार्केट, जीआईपी, गार्डन गलेरिया, डीएलएफ मॉल, सेंटर स्टेज मॉल और साप्रिक्स मॉल समेत लगभग आधा दर्जन से अधिक बाजार और  शॉपिंग सेंटरो को शामिल किया गया हैं. इसी प्रकार ग्रेटर नोएडा इन बाजारों में भी किसान चौक, सूरजपुर, जगत फार्म, परी चौक, कासना, दादरी आदि बाजारों के रूट को डायवर्जन किया गया है. रूट डायवर्जन की वजह से कुछ क्षेत्रों में वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. बाकी स्थानों पर वाहन रोकने, पार्क करने पर पाबंदी लगा दी गई है. पुलिस ने इन सभी जगहों पर स्थाई पार्किंग के साथ साथ कुछ अस्थाई पार्किंग के भी इंतजाम किए हैं.  इसके साथ ही पुलिस ने चेतावनी दी है कि कोई भी व्यक्ति सड़क पर या भीड़ भाड़ वाले जगहों पर वाहन खड़ा करता है तो उसके गाड़ी पर चालान की कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही गाजियाबाद पुलिस ने आंबेडकर रोड, जीटी रोड समेत कई और स्थानों को नो पार्किंग-नो स्टॉपिंग जोन में बनाया है. पुलिस ने साफ तौर पर कहा है कि त्यौहार के तीनों दिन तक इन भी सड़कों पर क्रेन घूमती रहेगी. जहां कहीं भी नो पार्किंग जोन में गाड़ियां खड़ी मिल जाएंगी, उन गाड़ियों को उठा लिया जाएगा. कोई वाहन चालक किसी भी भीड़ वाले स्थान पर गाड़ी रोकता है तो गाड़ी का चालान किया जाएगा.

NEWS WATCH INDIA
Ashok Kumar

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button