IIFA Awards 2025 : भरी महफिल में कई सालों बाद करीना ने शाहिद को लगाया गले, वीडियो वायरल
जयपुर में IIFA 2025 अवॉर्ड हो रहे हैं. ऐसे में करीना कपूर खान बाकी सेलेब्स की तरह वहां पहुंची. स्टेज पर खड़ी करीना कपूर ने काफी सालों बाद शाहिद कपूर को गले से लगाया और खूब गप्पे लड़ाते हुए भी दिखाई दीं. वीडियो देख यूजर्स बोले- दोनों बहुत Awkward लग रहे हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- करीना ज्यादा चिपक रही है. आप भी देखें वीडियो...
IIFA Awards 2025 : हर इवेंट में एक-दूजे को अवॉइड करने वाला बी-टाउन का एक्स कपल साथ नजर आए। शाहिद कपूर और करीना कपूर खान को यूं देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।
पढ़ें : रश्मिका मंदाना ने रचा इतिहास, अब तक कोई एक्ट्रेस हासिल नहीं कर पाई ये खास उपलब्धि
बॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड शो IIFA 2025 का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था जो कि अब खत्म हो गया है। इस अवॉर्ड शो से कई बेहतरीन पल सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इन्हीं में से एक मोमेंट ऐसा है जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। हर इवेंट में एक-दूजे को अवॉइड करने वाला बी-टाउन का एक्स कपल शाहिद कपूर और करीना कपूर खान एक साथ नजर आए। ये वो पल है जिसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी।
जयपुर में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) 2025 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। यहां बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा लग रहा है। इस बीच आईफा के प्रेस कॉन्फ्रेंस से एक वीडियो सामने आया है जिसमें करीना कपूर खान और शाहिद कपूर एक-दूजे को गले लगाते नजर आए। इतना ही नहीं, दोनों ने ब्रेकअप के लगभग 17 सालों बाद एक-दूसरे से हंस-हंसकर ढेर सारी बातचीत भी की। इन दोनों को देखकर ऐसा लगा मानों किसी पुरानी बातों का जिक्र कर रहे हों। एक्स कपल रह चुके सेलेब्स का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।
पढ़े : माधुरी दीक्षित ने IIFA 2025 के दौरान किसके डांस को बताया भगवान
स्टाइलिश अंदाज में दिखे शाहिद-करीना
इस दौरान फैशनिस्टा करीना कपूर प्रिंटेड स्कर्ट टॉप में नजर आईं। उन्होंने ब्लेजर स्टाइल बेज-ब्राउन शेड का टॉप और मैचिंग स्कर्ट कैरी किया। स्कर्ट की लेंथ घुटनों से नीचे तक थी। इसके साथ ही उन्होंने अपने बालों को खुला रखा हुआ था। इस लुक में करीना बेहद स्टाइलिश दिखाई दीं। वहीं बात करें शाहिद कपूर की तो उन्होंने इस अवॉर्ड शो के लिए शर्ट पैंट और ओपन ब्लेजर पहना।
कमेंट सेक्शन में यूजर्स के रिएक्शंस की भरमार
खैर, इस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट सेक्शन में खूब कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘फाइनली मोस्ट अवेटेड रीयूनियन।’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘ये हुई न बात।’ एक अन्य यूजर ने खुशी जाहिर करते हुए लिखा- ‘बोलचाल हो गई दोनों में।’ एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- ‘आज घर में शाहिद की क्लास लगेगी।’ एक यूजर ने लिखा- ‘ये देखने के बाद बहुत खुशी महसूस हो रही है!’ वहीं एक और यूजर ने कहा- ‘जब दे मेट अगेन।’
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
इग्नोर करने का वीडियो हुआ था वायरल
बता दें कि पिछले साल दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड्स के दौरान करीना कपूर शाहिद कपूर को इग्नोर करते हुए रेड कार्पेट से आगे बढ़ गई थीं। उस वक्त उनका ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था।
सालों की डेटिंग के बाद हुआ था ब्रेकअप
करीना कपूर और शाहिद कपूर ने लंबे समय तक एक-दूजे को डेट किया था। उन्होंने कई फिल्मों में साथ काम किया। हालांकि ‘जब वी मेट’ की शूटिंग के बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV