मुसलमानों मुझे बचाओ, अखिलेश यादव इस बार चुनाव में मुझे खत्म करना चाहते है !! इमरान मसूद का बडा बयान
UTTAR PRADESH POLITICS: पश्चिम यूपी(UP) में पिछले कई दिनों से बारिश पड़ रही है। और सर्द हवाए चल रही है। तापमान में गिरावट है। लेकिन बावजूद इसके राजनीतिक माहौल गर्म है। एक तरफ इमरान मसूद नें अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा मुसलमानों मुझे बचाओ .अखिलेश यादव मेरे खिलाफ साजिश कर रहा है इस बार चुनाव में मुझे खत्म करना चाहते है और आजम खान की तरह मुझे भी घर बिठाने चाहते है
सहारनपुर में बसपा नेता इमरान मसूद ने वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया(Sicial media) पर वायरल किया जिसमें अखिलेश यादव के लिए बडे बडे बयान देता नजर आ रहा है. इमरान मसूद ने वीडियो में कहा अखिलेश यादव ने बड़े बड़े मुस्लिम नेताओं को खत्म करने का काम किया आज आजम खान रो रहे है
मुझे चारो तरफ से घेर लिया है सब लोग मिलकर मुझे तबाह करना चाहते है दलित ने मुझे पूरा समर्थम दिया है और हमारे समाज के लिय लोग हंमे खत्म करने मे तुले है
अभी भी वक्त है नही तो कोई तुम लोगों की आवाज नही उठायेगे में सभी से गुजारिश करता हुं की बसपा को वोट दे
4 मई को पश्चिम यूपी के कई जिलों में निकाय चुनाव को लेकर मतदान होना है। इसी को लेकर भरपूर तरीके से तैयारियां की जा रही हैं और निकाय चुनाव में नायक कौन होगा इसको लेकर तमाम पार्टियां संघर्ष कर रही हैं एक तरफ यूपी में निकाय चुनाव को लेकर सीएम(CM) योगी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। तो दूसरी तरफ गठबंधन के कई नेता निकाय चुनाव को लेकर चुनावी मैदान में हैं । अखिलेश यादव ने मेट्रो से चुनाव प्रचार किया तो आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद ने मुजफ्फरनगर में पहुंचकर सरकार पर जमकर हमला बोला और गठबंधन प्रत्याशी हाजी इलियास पक्ष में वोट डालने की अपील की इस दौरान गठबंधन के कई नेता मौजूद रहे। निकाय चुनाव को लेकर न्यूज़ वॉच इंडिया से नेता प्रतिपक्ष राजपाल बालियान ने खास बातचीत की।