IND vs AUS 4th Test : यशस्वी जायसवाल के साथ हुई बेईमानी? टीम इंडिया के लिए काल बना अंपायर, मेलबर्न टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार
भारतीय टीम ड्रॉ की तरफ बढ़ती दिख रही थी कि यशस्वी जायसवाल एक बाउंसर को छेड़ बैठे। इस पर मैदानी अंपायर ने कोई फैसला नहीं दिया तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने DRS लिया। TV रिप्ले में यह दिख रहा था कि गेंद ने एंगल बदला है, लेकिन स्निकोमीटर पर कोई हरकत नहीं थी। इसके बावजूद अंपायर ने यशस्वी को आउट करार दिया।
IND vs AUS 4th Test : ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को मेलबर्न टेस्ट में 184 रनों से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त ली। भारतीय टीम को जीत के लिए 340 रन बनाने थे उसकी पारी 155 रनों पर सिमट गई। इस तरह से भारत ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले से दूर होता दिख रहा है।
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है। उसकी बैटिंग ने उसे बैकफुट पर रखा तो रही सही कसर खराब अंपायरिंग ने पूरी कर दी। भारतीय टीम को आखिरी दिन जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य मिला था। उसे शुरुआती झटके लगे और स्कोर 3 विकेट पर 33 रन हो गया, लेकिन ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने संघर्ष करते हुए मैच में जान डाल दी। हालांकि, आखिरी सत्र में 2 बड़े फैसले भारत के खिलाफ गए और उसकी दूसरी पारी 155 रनों पर सिमट गई। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट 184 रनों से जीत लिया। उसके पास बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 की बढ़त है और वह ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के खिताबी मुकाबले के लिए क्वालीफाई (Qualified) करने के और भी करीब पहुंच गया है।
पढ़े: सावधान! नए साल पर पड़ेगी कड़ाके की ठंड, यूपी में 6 डिग्री गिर सकता है पारा
यशस्वी जायसवाल का विवादित विकेट
भारतीय टीम ड्रॉ की तरफ बढ़ती दिख रही थी कि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) एक बाउंसर को छेड़ बैठे। इस पर मैदानी अंपायर ने कोई फैसला नहीं दिया तो ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian team) ने DRS लिया। TV रिप्ले में यह दिख रहा था कि गेंद ने एंगल बदला है, लेकिन स्निकोमीटर पर कोई हरकत नहीं थी। इसके बावजूद अंपायर ने यशस्वी को आउट करार दिया। इस तरह से पैट कमिंस को वो विकेट मिल गया, जिसकी उन्हें तलाश थी। यशस्वी 208 गेंदों में 8 चौके के दम पर 84 रन की मैराथन पारी खेलकर आउट हुए। रोचक बात यह है कि इसी तरह के एक मामले में आकाश दीप के खिलाफ स्निकोमीटर पर भरोसा करते हुए आउट करार दिया।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
विराट कोहली, रोहित शर्मा और KL राहुल ने किया भारत को बर्बाद
इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) की अति रक्षात्मक शैली और off stump से बाहर जाती गेंद पर विराट कोहली (virat kohli) की कमजोरी के चलते टीम इंडिया एक बार फिर बुरी तरह से फेल रही। रोहित ने 40 गेंद में 9 रन बनाए और टेस्ट मैचों में 11वीं बार ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का शिकार हुए। वहीं कोहली (29 गेंद में 5 रन) एक बार फिर कवर ड्राइव खेलने की ललक पर काबू नहीं रख सके और मिचेल स्टार्क (mitchell starc) की गेंद पर पहली स्लिप में कैच दे बैठे। KL राहुल को खाता भी नहीं खोल पाए। इस तरह से भारत का स्कोर 33 रन पर 3 विकेट हो गया।
Rishabh Pant-Yashasvi Jaiswal के बीच 88 रनों की साझेदारी
इसके बाद यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने टीम इंडिया की गति को धीरे-धीरे बढ़ाया और चायकाल तक कोई और झटका नहीं लगने दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए मिलकर 88 रन बनाए। इन दोनों की संघर्ष भरी पारी के आगे कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस असहाय नजर आ रहे थे। मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड (Mitchell Starc and Scott Boland) के बाद खुद भी पैट कमिंस (pat cummins) इतना थक गए कि उन्होंने पार्ट टाइमर (Part Timer) गेंदबाजों का इस्तेमाल करने का फैसला किया।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
परेशान पैट कमिंस को ट्रेविस
पॉइंट और सिली पॉइंट (Point and silly point) पर फील्डर लगाकर दबाव बनाया तो ऋषभ पंत ने मौका देख ट्रेविस हेड को हवाई शॉट खेल बैठे। बाउंड्री बड़ी थी तो लॉन्ग ऑन को पार नहीं कर सके और मिचेल मार्श ने गेंद को लपकने में कोई गलती नहीं की। इस तरह से पंत की पारी 104 गेंदों में 2 चौके के दम पर 30 रनों के स्कोर पर खत्म हुई। इस तरह से अपनी बैटिंग से भारत की नाक में दम करने वाले ट्रेविस हेड ने गेंद से गहरा घाव दिया। इसके बाद पैट कमिंस ने बोलैंड और नाथन लायन को मोर्चे पर लगा दिया। रविंद्र जडेजा को बोलैंड ने 2 रन पर आउट किया तो लायन ने पहली पारी के शतकवीर नीतीश कुमार रेड्डी को एक रन पर पवेलियन भेजते हुए छठा झटका दे दिया। इसके बाद यशस्वी और आकाश दीप विवादित करीके से आउट हुए, जबकि बुमराह और सिराज को आउट करने में ऑस्ट्रेलिया को अधिक समय नहीं लगा।
Australia की पारी का रोमांच, इंडिया को मिला 340 रनों का लक्ष्य
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम 4th cricket test में दूसरी पारी में 234 रन पर आउट हो गई, जिससे भारत को 340 रन का लक्ष्य मिला। भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 57 रन देकर 5 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज को तीन और रविंद्र जडेजा को एक विकेट मिला। बुमराह ने रविवार को अपने 200 विकेट भी पूरे किए थे। अपने कल के स्कोर 9 विकेट पर 228 रन से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों नाथन लायन (55 गेंद में 41 रन) और स्कॉट बोलैंड (74 गेंद में नाबाद 15) ने छह रन और जोड़े। बुमराह ने लायन को आउट करके ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे, जबकि भारतीय टीम 369 रन पर आउट हो गई थी।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV