नई दिल्ली: कल के टी20 सीरीज (IND VS SA 1st T20) में भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया। मैच जीतकर टीम इंडिया ने 1-0 से बढ़त बना ली है। कल का मैच काफ़ी दिलचस्प था, भारत ने पूरे मैच को एकतरफा कर दिया था। अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर ने अपने बेहतरीन बॉलिंग से सामने वाले टीम के एक पर एक विकेट झटका दिए।
South Africa के शुरू में ही छूटे छक्के
कल के मैच में (IND VS SA 1st T20) इंडिया ने पहले मैच जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला लिया था। दक्षिण अफ्रीका उतरते ही 9 रनों पर आधी टीम फ़ील्ड से चलती बनी। पहले ही ओवर में दीपक चाहर ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद दूसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने एक के बाद एक तीन विकेट लेकर सामने वाली टीम को धाराशाही कर दिया। भारत ने साउथ अफ्रीका को 106 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया।
यह भी पढ़ें: IND VS SA T20 Series: अफ्रीका के खिलाफ़ टी20 सीरीज से पहले ये स्टार खिलाड़ी हुए बाहर, टीम इंडिया को लगा झटका
जीत के तरफ़ टीम बढ़ी आगे
मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका (IND VS SA 1st T20) के खिलाफ़ खेले गए पहले टी20 सीरीज मैच में 107 रनों से जीत हासिल कर ली। शुरुआत में इंडिया के दो विकेट गिर गए जिससे मैच कठिन लगने लगा। लेकिन बाद में सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने शानदार पारी खेलते हुए 93 रनों की साझेदारी की और टीम को जीताने में बड़ा रोल निभाया। साथ ही दोनों खिलाड़ियों ने मैच में अपना अर्धशतक लगा दिया।
अगला मैच
टी20 सीरीज का अगला मैच साउथ अफ्रीका और इंडिया के बीच 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा। अगर अगले मैच में भी टीम इंडिया जीत जाती है तो फिर वो इस टी20 सीरीज की ट्रॉफी को भी अपने नाम कर लेगी।