खेल

India Vs Pakistan: हिंदुस्तान ने पाकिस्तान को पीटा, बुमराह ने की ‘हार्दिक’ गेंदबाजी!

India Vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान ( India Vs Pakistan) के बीच खेले गए महामुकाबले में पाकिस्तान ( India Vs Pakistan)को मुंह की खानी पड़ी है। क्योंकि रोहित शर्मा की सेना ने दमदार प्रदर्शन किया है….शर्माजी का लड़का बल्ले से भले ही अच्छी बल्लेबाजी ना कर पाया हो, लेकिन मैदान पर धूम मचा दी है वो भी कप्तानी के दम पर, जिससे की आज पूरे हिंदुस्तान में जश्न का माहौल है। इंडिया की तो छोड़िए अमेरिका के न्यूयॉर्क में इंडिया-इंडिया के नारे गूंज रहे हैं, जश्न की वजह है टीम इंडिया जिसने न्यूयॉर्क के नसाऊ में पाकिस्तान( India Vs Pakistan) को 6 रनों से हरा दिया।
दरअसल आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 119 रन बनाए, जिससे की ये लग रहा था कि पाकिस्तान( India Vs Pakistan) टीम आसानी से इस मुकाबले को अपने नाम कर लेगी। लेकिन जब भारत के गेंदबाज मैदान पर उतरे तो तूफान बनकर उतरे…. 120 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान ( India Vs Pakistan)7 विकेट खोकर 113 रन ही बना पाया। एक वक्त टीम इंडिया हार की कगार पर खड़ी थी लेकिन गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत मैच जीत गया.14वें ओवर में पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 80 रन था। यहीं से मैच भारत के पक्ष में आ गया..


20वें ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे।पाकिस्तान ( India Vs Pakistan)को 6 गेंद में 18 रन की जरूरत थी ..19वें ओवर के आखिरी गेंद पर बुमराह ने इफ्तिखार को अर्शदीप के हाथों कैच आउट कराया।भारत की तरफ जसप्रीत बुमराह ने 14 रन देकर तीन विकेट झटके ..वहीं हार्दिक पांडया ने 24 रन देकर दो विकेट अपने नाम किएन्यूयॉर्क के नसाऊ में भारत के दमदार खेल पर भारतीय प्रशंसक बेहद खुश दिखाई दिए…स्टेडियम के बाहर हाथों में तिरंगा लेकर भारत मां के जिंदाबाद के नारे लगाएं।
टीम इंडिया को 119 रन पर समेटने के बाद पाकिस्तान का घमंड सातवें आसमान पर था… पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आधे मैच में ही अपने गेंदबाजों की शान में कसीदे पढ़े और बाबर एंड कंपनी को शुभकामनाएं देते हुए जीत की मुनादी ठोक डाली.. तो पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अपनी टीम को जीत का रोड मैप दिखाने लगे, लेकिन जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में टीम इंडिया के गेंदबाजों के आगे पाकिस्तान ( India Vs Pakistan)बल्लेबाजों को 1971 वाली स्टाइल में सरेंडर करने को मजबूर कर दिया, जीत का दंभ भर रहे मियां शहबाज बिना ट्वीट किए सो गए तो न्यूयॉर्क में मौजूद पाकिस्तानी समर्थकों के सामने खुली धूप में भी हार का अंधेरा छा गया।


इस हार के साथ वर्ल्ड कप से पाकिस्तान टीम के बोरिया बिस्तर समेटने की संभावनाएं भी बढ़ गई है… अब अगर पाकिस्तान को अपना सफर जारी रखना है तो कनाडा औऱ आयरलैंड से बड़े अंतर से मैच जीतना होगा और साथ ही अमेरिका की हार की दुआ भी करनी होगी। विश्व कप में पाकिस्तान की अब मुश्किलें बढ़ गई हैं। जबकि हिंदुस्तान अंकतालिका में टॉप पर बरकरार है। जो ये बताता है कि टीम इंडिया पूरी तरीके से टूर्नामेंट जीतने के लिए तैयार है।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button