India Vs Srilanka T-20 Series: गौतम गंभीर ने संभाला मोर्चा, टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना!
India Vs Srilanka T-20 Series: 27 जुलाई से शुरू होने जा रही टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया पूरी तरीके से तैयार है। गौतम गंभीर ने मोर्चा संभाल लिया है और टीम इंडिया के साथ अभ्यास सेशन में हिस्सा लिया। जिसमें गौतम गंभीर खिलाड़ियों को टिप्स देते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल आपको बता दें कि गौतम गंभीर टीम के साथ बतौर कोच की भूमिका में जुड़े हैं। जिसका असर टीम के प्रदर्शन पर कहीं ना कहीं जरूर देखने को मिलेगा। क्योंकि गौतम के पास भले ही कोचिंग का कोई अनुभव ना हो..लेकिन गंभीर ने बतौर खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन किया है।
गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया कोच बनाया गया है। जबकि सूर्यकुमार यादव को टी-20 का कप्तान बनाया गया है। टीम में कई खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। प्रैक्टिस सेशन के दौरान हार्दिक पांड्या पुराने अंदाज में दिखे। गौतम गंभीर उनको बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बारे में टिप्स देते हुए नजर आए…जो ये बताता है कि गंभीर के राज में टीम इंडिया में सब कुछ ALL IS WELL है।
तो वहीं सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे ने नेट्स में जमकर बल्लेबाजी की। तो वहीं संजू सैमसन को गौतम गंभीर ने कीपिंग के गुण भी बताए। ऐसे में कयास लगाए जा रहा हैं कि संजू को टीम में मौका मिल सकता है। बता दें कि भारत को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है..जो कि सूर्यकुमार यादव के लिए बतौर कप्तान एक चुनौती है….साथ ही गौतम गंभीर के सामने भी एक चुनौती रहने वाली है। क्योंकि विश्व विजेता बनने के बाद भारतीय टीम का ये पहला मैच होगा। जिसमें टीम इंडिया पूरे दमखम के साथ मैदान पर उतरेगी।