ट्रेंडिंगतकनीकन्यूज़बड़ी खबर

नशे ने ली युवक की जान ,ग्रामीण क्षेत्रों में परोसा जा रहा नशा पुलिस प्रशाशन व ड्रग्स विभाग जान कर बना अनाज

Drugs News: पुलिस प्रशासन नशे को लेकर बड़े-बड़े अभियान चलाता है और लोगों को जागरूक भी करता है पर सहारनपुर जनपद में पुलिस प्रशासन का अभियान फेल होता दिखाई दे रहा है जहां पुलिस प्रशासन व ड्रग्स विभाग नशे के कारोबार को करने वाले पर अंकुश नहीं लगा पा पा रहा है

सबसे बड़ी लापरवाही इसमें ड्रग्स विभाग की मिलती है जहाँ ड्रग्श विभाग मेडिकल स्टोर पर सिर्फ चेकिंग के नाम पर खाना पूर्ति करता है अब तो ये नशा परचून जैशी दुकानों पर बिकने लगा है

ये ऐसा या नशा है अगर एक बार किसी को लग जाए तो मरने के बाद ही छूटता है क्योंकि जवान लड़के और बच्चे इंजेक्शन से नशा ले रहे हैं जहा जिले का ड्रग्श विभाग गहरी नींद में सोया है नशे के चलते एक जवान युवक की जान चली गई है जहा परिवार के लोगो मे मातम छाया हुआ है

पूरा मामला जनपद
सहारमपुर के आर्य कन्या स्कूल के सामने पड़े खंडर में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी-पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी

Read Also : नशे ने ली युवक की जान ,ग्रामीण क्षेत्रों में परोसा जा रहा है नशा!

सहारनपुर: गंगोह कोतवाली के मोहल्ला कानून गोयान स्थित होली चोंक के समीप आर्य कन्या स्कूल के सामने पड़े खंडर में तनवीर पुत्र कय्यूम का शव मिला-पुलिस की जांच में मृतक के पास से नशे के इंजेक्शन बरामद होने से मृतक नशे का आदि बताया जा रहा है-पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम को भेजकर अपनी जांच पड़ताल में शुरू कर दी है-मृतक का परिवार पहले गंगोह के मोहल्ला गुजरान में रहता था-कई सालों से अब बोर्डपुर रह रहा-मृतक की सूचना परिजनों को मिलते है परिवार सदमे है-पूरे गांव में शोक की लहर है ग्रामीणों का कहना है की युवक नशा करता था इसके पास से नशे के इंजक्शन मिले है

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button