IPL 2025: दिग्वेश राठी को भारी पड़ा नोटबुक सेलिब्रेशन, BCCI ने बीच मैदान में काटा ‘चालान’
IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के गेंदबाज दिग्वेश सिंह राठी को उनके सेलिब्रेशन का भारी खामियाजा भुगतना पड़ा। पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मुकाबले में अपने विकेट का जश्न मनाने के अंदाज के कारण दिग्वेश पर जुर्माना लगाया गया.
IPL 2025: दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) की गेंद पर प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) चकमा खा गए और कैच आउट हुए। इसके बाद दिग्वेश दौड़कर प्रियांश के पास आए और बीच मैदान में उनका चालान काट दिया।
पढ़ें : मुंबई इंडियंस ने कोलकाता को 8 विकेट से हराया, दर्ज की सीजन की पहली जीत
IPL 2025 के 13वें मैच में पंजाब किंग्स (Punjab kings) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) से हुआ। इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रेयस अय्यर की टीम ने LSG को बुरी तरह से रौंद दिया। मैच के दौरान एक दिलचस्प घटना हुई, जिसके बारे में सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी ने विकेट लेने के बाद जिस अंदाज में जश्न मनाया वो तेजी से वायरल हो रहा है।
ये मजेदार घटना पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की बैटिंग पारी के तीसरे ओवर में हुई। दिग्वेश राठी की गेंद पर PBKS के युवा ओपनर प्रियांश आर्य चकमा खा गए और कैच आउट हुए। इसके बाद दिग्वेश दौड़कर प्रियांश के पास आए और बीच मैदान में उनका चालान काट दिया। उनके जश्न मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
दिग्वेश राठी के जश्न का वीडियो वायरल
पहले तो ये बता दें कि दिग्वेश राठी और प्रियांश आर्य दिल्ली प्रीमियर लीग में एक ही टीम के लिए खेलते हैं। लगता है उसी लीग से दोनों में कुछ तो बात हुई होगी। आईपीएल में जब दोनों का आमना-सामना हुआ तो माहौल गरमा गया। प्रियांश तो आउट हो कर चुपचाप ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन दिग्वेश इतनी आसानी से उन्हें छोड़ने के मूड में नहीं थे।
प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद दिग्वेश राठी उनके पास गए। हाथ को नोटबुक बनाया और चालान काटने जैसा जश्न मनाकर सबको हैरान कर दिया। बता दें कि क्रिकेट के मैदान पर ये ‘नोटबुक’ वाला जश्न पहले भी देखने को मिला है। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केसरिक विलियम्स भी बल्लेबाजों को आउट करने के बाद ऐसे ही सेलिब्रेट करते थे। एक मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने उनकी जमकर कुटाई की और फिर उसी स्टाइल में जश्न मनाकर लोगों का दिल जीत लिया था।
पंजाब किंग्स ने मैच जीतकर दिया जवाब
दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) ने नोटबुक वाला जश्न मनाकर माहौल तो बना दिया लेकिन उनकी टीम मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी। पंजाब किंग्स ने 8 विकेट से ये मुकाबला जीत लिया और उसके बाद सोशल मीडिया के जरिए दिग्वेश और लखनऊ सुपर जायंट्स को करारा जवाब दिया। पंजाब किंग्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसमें दिग्वेश राठी के नोटबुक वाले जश्न की तस्वीर है, लेकिन नोटबुक में लिखा है- पंजाब ने ये मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया।
punjab kings की जीत में चमके प्रभसिमरन और अय्यर
लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 171 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स के ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने पहली गेंद से ही 5वें गियर में बल्लेबाजी करनी शुरू की और LSG के गेंदबाजों के धागे खोल दिए। शानदार फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर ने भी सूझबूझ से बल्लेबाजी की और पंजाब किंग्स को आसानी से जीत की तरफ ले गए। प्रभसिमरन ने 34 गेंदों पर 69 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 52 रन बनाए।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV