IPL 2025: श्रेयस अय्यर की कप्तानी पारी, पंजाब किंग्स पड़ी गुजरात टाइटंस पर भारी!
कप्तान श्रेयस अय्यर (नाबाद 97), शशंक सिंह (नाबाद 44) और प्रियांश आर्य (47) की आतिशी पारियों के दम पर पंजाब किंग्स (PBKS) ने मंगलवार को भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के पांचवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) को जीत के लिए 244 रनों का लक्ष्य दिया.
IPL 2025: श्रेयस अय्यर ने 9 छक्के और 5 चौके लगाए लेकिन वह IPL में अपना पहला शतक पूरा नहीं कर सके क्योंकि आखिरी ओवर में उन्हें स्ट्राइक नहीं मिला।
पढ़ें : 65 रन पर गिए गए थे दिल्ली के 5 विकेट… आशुतोष शर्मा ने लखनऊ के जबड़े से छीनी जीत!
कप्तान श्रेयस अय्यर (Captain Shreyas Iyer) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए अपने कार्यकाल की शुरुआत 42 गेंदों पर नाबाद 97 रनों की शानदार पारी से की, जिससे उनकी टीम ने मंगलवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 विकेट पर 243 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
श्रेयस ने 9 छक्के और 5 चौके लगाए लेकिन वह IPL में अपना पहला शतक पूरा नहीं कर सके क्योंकि आखिरी ओवर में उन्हें स्ट्राइक नहीं मिला। मोहम्मद सिराज (mohammed siraj) के इस ओवर से शशांक सिंह (16 गेंदों पर 44 रन) ने 23 रन बटोरकर पंजाब (Punjab) की पारी को शानदार तरीके से समाप्त किया। शशांक (Shashank) ने अपनी शानदार पारी के दौरान 6 चौके और 2 छक्के लगाए।
इससे पहले IPL पदार्पण कर रहे प्रियांश आर्य (23 गेंदों पर 47 रन) ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए शुरुआती ओवर से ही गुजरात के गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाया।
आर्य को पंजाब किंग्स (punjab kings)ने पिछली नीलामी में 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा था। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने सिराज के खिलाफ डीप स्क्वायर लेग (Deep Square Leg) पर अपना पहला छक्का और उसके बाद चौका लगाया।
गुजरात की टीम को कागिसो रबाडा ने प्रभसिमरन सिंह (5) को चलता कर पहली सफलता दिलायी। अय्यर ने मैदान पर आते ही दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज के खिलाफ चौका लगाने के बाद गेंद को दर्शकों के पास भेजा।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
24 साल के आर्य ने अरशद खान के खिलाफ 3 चौके और छक्का लगाकर 5वें ओवर से 21 रन बटोरे। उन्होंने रबाडा के खिलाफ शानदार चौका जड़ जिससे पावर प्ले में पंजाब किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 73 रन हो गया। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने इसके बाद गेंद राशिद खान को थमाई और अफगानिस्तान के इस करिश्माई गेंदबाज ने आर्य को आउट कर टीम को दूसरी सफलता दिलायी। उनके हमवतन अजमतउल्ला ओमरजई (16) ने पहली गेंद पर छक्का लगाकर खाता खोला।
खब्बू स्पिनर साई किशोर (Sai Kishore) ने लगातार गेंदबाजों पर ओमरजई और ग्लेन मैक्सवेल को आउट किया, जिससे 11वें ओवर में पंजाब का स्कोर चार विकेट पर 105 रन हो गया। इन विकेटों का हालांकि अय्यर की पारी पर कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने 27 गेंद में अर्धशतक पूरा करने के बाद किशोर की गेंद पर 2 छक्के जड़े जिसमें लॉन्ग ऑफ पर लगया छक्का शानदार था। इस ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने भी चौका लगाया।
श्रेयस ने इसके बाद राशिद के खिलाफ लगातार 2 छक्के लगाकर उनका आंकड़ा खराब किया। स्टोइनिस और श्रेयस ने सिराज के खिलाफ 1-1 छक्का जमाया। स्टोइनिस 15 गेंद में 20 रन बनाकर किशोर का तीसरा शिकार बने जो गुजरात के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। अय्यर और शशांक ने इसके बाद 28 गेंद में 81 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को 240 रन के पार पहुंचा दिया।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV