भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और सोशल मीडिया के जरिये हमेशा फैंस को अपनी अपडेट देते रहते हैं। बता दें कि इरफान पठान अब जिम्बाब्वे की जिम-एफ्रो T-10 लीग (Zim Afro T-10 2023) में खेलते हुए नजर आएंगे जिसके लिए वह हरारे पहुंच गए हैं। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर अपने बड़े भाई युसूफ पठान (Yusuf Pathan) के बेटे से कुछ डांस मूव्स सीखे जिसका वीडियो इरफान ने सोशल मीडिया पर सांझा किया है।
एयरपोर्ट पर सीखे इरफान पठान ने कुछ डांस मूव्स
दरअसल, 18 जुलाई यानी मंगलवार को 38 वर्षीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में इरफान अपने भतीजे आयन पठान के साथ एयरपोर्ट पर उनसे कुछ डांस मूव्स सीखते दिखाई दें रहे हैं। आयन अपने चाचा को कुछ अलग-अलग तरह के डांस स्टेप्स करके दिखा रहे हैं जिन्हें इरफान अच्छे से मस्ती के साथ फॉलो कर रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए पठान ने कैप्शन दिया, “Teaching me some of his moves” @ayaanpathan_official
Read: Sports Latest News in Hindi | News Watch India
T-10 लीग में 5 टीमों के बीच होगी खिताबी जंग
अगर इस टूर्नामेंट की बात करें तो इसकी शुरुआत 20 जुलाई यानी आज गुरूवार से हरारे हरिकेंस और बुलावायो ब्रेव्स के बीच खेले जाने वाले मैच से होगी, जबकि 29 जुलाई को खेले जाने फाइनल मैच से इसका समापन होगा। इस दौरान इस T-10 लीग में महज 24 मुकाबले खेले जायेंगे और 5 टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी। बता दें क्रिकेटऱ इरफान पठान के अलावा इस लीग में 5 भारतीय खिलाड़ी और खेलते हुए नजर आएंगे।
इरफान पठान के अलावा इस लीग में 5 भारतीय खिलाड़ी शामिल
मिली जानकारी के मुताबिक बता दें क्रिकेटऱ इरफान पठान के अलावा इस लीग में पार्थिव पटेल, एस श्रीसंत, युसूफ पठान, रॉबिन उथप्पा और ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी का नाम शामिल है। टूर्नामेंट के पहले सत्र में इरफान हरारे हरिकेंस का प्रतिनिधित्व करेंगे। इरफान आखिरी बार लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आये, जिसमें वह चंडीगढ़ चैंप्स की टीम का हिस्सा थे और उनकी टीम इस टूर्नामेंट (Tournament) में जीती थी।