ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

ये है राहुल गांधी की महिला दोस्त ? जिसकी शादी में नेपाल गए है कांग्रेस नेता !

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज-कल नेपाल के निजी दौरे पर हैं. बताया जा रहा है कि वो अपनी एक नेपाली फ्रेंड सुमनिमा उदास (Sumnima Udas) की शादी में शामिल होने के काठमांडू पहुंचे हैं. इस बीच उनके नेपाल दौरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में राहुल गांधी एक नाइटक्लब में नजर आ रहे हैं. बता दें कि राहुल गांधी वहां किसी शादी समारोह में शामिल होने गये है. जहां वे काठमांडू के किसी होटल में ठहरे हुए है.ये वीडियो ‘लॉर्ड ऑफ ड्रिंक’ नेपाल का बताया जा रहा है.

बीजेपी सोशल मीडिया इंचार्ज अमित मालवीया ने ट्वीट किया कि, जब मुबंई में कब्जा हुआ था, तब भी राहुल गांधी नाइटक्लब में थे. अब जब उनकी पार्टी में विस्फोट हो रहा है तो भी राहुल गांधी नाइटक्लब में है.

rahul gandhi in nepal

Rahul Gandhi Pub Viral Video: मशहूर पब में किसके संग नज़र आए राहुल गांधी? विपक्ष ने शेयर किया वीडियो

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने उन पर हमला बोलते हुए कहा, राजीव गांधी पब में क्या कर रहे है, यह उनका निजी मामला है लेकिन जब राजस्थान के जोधपुर में हिंसा हो रही है, जब राहुल को लोगों के साथ खड़े होना चाहिए तो राहुल नाइटक्लब में पार्टी करते नजर आ रहे है. जबकि जोधपुर में कांग्रेस की सरकार है. फिर भी लोगों की समस्याओं से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button