उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Jamat Raza E-Mustafa: ढोल नगाड़ों पर नाचने पर जमात रजा-ए-मुस्तफा का मीडिया प्रभारी निष्कासित

बरेली। एक शादी समारोह में ढोल नगाड़ों पर नाचना जमात रजा-ए-मुस्तफा के मीडिया प्रभारी समरान खान को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर इस नाच की वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में समरान खान नाचते नजर आ रहे हैं। इस पर जमात रजा मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन ने उन्हें पद से निष्कासित कर दिया है।


बता दें कि जमात रजा मुस्तफा काजी उल हिंद मुफ्ती असजद रजा खां कादरी की अगुवाई में चलती है। जमात रजा-ए-मुस्तफा ने पहले की ऐलान कर रखा था कि गैर शरई कोई काम नहीं होंगे। खासतौर पर शादी समारोह जैसे कार्यक्रमों में डीजे, ढोल नगाड़े नहीं बजेंगे।

शादी समारोह में नाचते के कारण ही समरीन खान के निष्कासित किया गया


इसके बावजूद उनके ही संगठन के मीडिया प्रभारी समरान खान के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। जिसमें वो एक कार्यक्रम में ढोल नगाड़ों पर थिरक रहे हैं। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि एक तरफ शादी समारोह में ढोल नगाड़ों और डीजे बजाने पर प्रतिबंध कर रखा है।

यह भी पढेंः Kalash Yatra: माँ बगलामुखी और महादेव का महायज्ञ साक्षात कल्पवृक्ष है-महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी


वहीं दूसरी ओर संगठन से जुड़े लोग ढोल नगाड़ों पर डांस कर रहे हैं। इस मामले में जमात रजा मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान ने उन्हें तत्काल प्रभाव से संगठन से निष्कासित कर दिया है।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button