खेलट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Jasprit Bumrah T20 WorldCup: जानें Jasprit Bumrah की जगह किस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप टीम में मिल सकती है जगह ?

T20 World Cup : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah पीठ की चोट के कारण आस्ट्रेलिया (Jasprit Bumrah T20 WorldCup) में होने वाले टी-20 विश्व कप से बाहर हो गए। इसकी सूचना भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को दे दिया है।

बुमराह की अनुपस्थिति में टीम को विश्व कप (Jasprit Bumrah T20 WorldCup) खेलना होगा, बुमराह के ना होने पर टीम को बहद असर पड़ सकता है। क्योंकि अंतिम ओवरों की गेंदबाजी अभी टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है। बुमराह अपने पीठ की चोट का राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में उपचार करा रहे हैं। और बीसीसीआइ को उनकी चिकित्सा रिपोर्ट का इंतजार था, लेकिन यह तय था कि वह अगले कई महीनों तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे।

बीसीसीआइ के सचिव जय शाह ने कहा कि बीसीसीआइ की चिकित्सा टीम ने स्पष्ट कर दिया कि बुमराह आइसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप में नहीं खेल पाएंगे। बुमराह को पीठ में दर्द के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से भी बाहर होना पड़ा था।

पीठ की चोट के कारण आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप से बाहर हो गए

यह भी पढ़ें : Jasprit Bumrah को क्यों आता था इतना गुस्सा? अब कर लिया है खुद को कंट्रोल

बीसीसीआइ ने टी-20 विश्व कप के लिए अभी तक बुमराह की जगह पर किसी खिलाड़ी का चयन नहीं किया है, लेकिन मोहम्मद शमी और दीपक चाहर में से किसी एक को टीम में जगह दिया जा सकता है। जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान वाली को स्टैंडबाई खिलाड़ियों की सूची में रखा जा सकता है। अब तक मो. शमी और दीपक चाहर टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के स्टैंडबाई खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button