न्यूज़बड़ी खबर

JEE Advanced परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 04 जून को आयोजित होगी परीक्षा

JEE Advanced Admit Card 2023: इंडियन इस्टिट्यूट ऑफ टेक्नो लॉजी (IIT) गुवाहाटी द्वारा आज यानी 29 मई को IIT दाखिले की प्रवेश परीक्षा (JEE Advanced 2023) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए है.

जो उम्मीदवार JEE Advanced परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट कर अपना एग्जाटम एडमिट कार्ड 4 जून 2023 तक डाउनलोड कर सकते है. छात्र- छात्राओ के प्रवेश पत्र जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें और फिर होम पेज पर दिए गए इंपॉर्टेंट एनाउंसमेंट्स में आज की तारिख के साथ एक्टिव किए गए लिंक पर क्लिक करें फिर नए पेज पर उम्मीदवारों को अपनी रजिस्ट्रेिशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा. इसी तरह लॉग इन के बाद उम्मीदवारों अपना JEE Advanced 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

आपको बता दें JEE Advanced परीक्षा 04 जून को आयोजित होगी. परीक्षा में 2 पेपर शामिल होंगे. पेपर I सुबह 9 बजे शुरू होगा और दोपहर 12 बजे खत्म होगी, जबकि दुसरा पेपर दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

JEE Advanced परीक्षा के लिए 1.9 लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं. पिछले साल JEE Main पास करने वालों में से 61.5 5% छात्रों ने jee advanced के लिए आवेदन कराया था. इस साल 76 % छात्रों के आवेदन प्राप्त हुए है.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले आपको बताई गई (official websites) jeeadv.ac.in पर जाना होगा.
स्टेप 2: होमपेज(homepage) पर मौजूद (admit card) डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपनी लॉगिन डिटेल्सम दर्ज कर सब्मिट कर दें.
स्टेप 4: (admit card) स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड(download) कर लें.
स्टेप 5: अपने (admit card) का एक प्रिंट आउट(printout) भी जरूर ले लें.

Read Also: आखिर बीजेपी राजस्थान में पीएम मोदी के चेहरे पर ही चुनाव क्यों लड़ना चाहती है ?

जानकारी के मुताबिक बता दें परीक्षा 04 जून को आयोजित होगी. जिसके बाद, उम्मीदवार 09 जून तक JEE Advanced 2023 की वेबसाइट exam answer की चेक कर सकेंगे. परीक्षा की प्रोविजनल आंसर(provisional answer sheet) की 11 जून को जारी की जा सकती है. जरूरी तारीख और किसी भी अन्य जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट(official websites) पर नज़र बनाकर रखें.

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button