Jharkhand Election: आज झारखंड में पहले चरण का मतदान हो रहा है। पहले चरण की 43 सीटों के लिए 683 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से ज़्यादातर 43 सीटें SC और ST के लिए आरक्षित हैं।
झारखंड विधानसभा चुनाव में 43 सीटों के लिए पहले दौर का मतदान आज, 13 नवंबर से शुरू हो गया। शुरुआती दौर के लिए 683 आवेदक हैं।झारखंड विधानसभा चुनाव में 43 सीटों के लिए पहले दौर का मतदान आज, 13 नवंबर से शुरू हो गया। शुरुआती दौर के लिए 683 आवेदक हैं। हले चरण में 17 सामान्य, 6 SC और 20 ST सीटों पर चुनाव हो रहा है। एक तरह से देखा जाए तो सुरक्षित सीटों यानि संथाल परगना की सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। पहले चरण में हेमंत सोरेन सरकार के 6 मंत्रियों की किस्मत दाव पर है.
पहले चरण में पूर्व CM चंपई सोरेन, मंत्री रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, मिथिलेश ठाकुर (mithilesh thakur), बैद्यनाथ राम, पूर्व मंत्री सीपी सिंह (Former minister CP Singh), सरयू राय, भानू प्रताप शाही (Bhanu Pratap Shahi), नीरा यादव, नीलकंठ सिंह मुंडा, केएन त्रिपाठी, रामचंद्र चंद्रवंशी, गोपाल कृष्ण पातर (Gopal Krishna Patar), रामचंद्र सहिस समेत कई नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है।
इनकी किस्मत दांव पर
इनके अलावा पूर्व सीएम और ओडिशा के गर्वनर रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास, मंत्री सत्यानंद भोक्ता की बहू रश्मि प्रकाश, चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन, पूर्व सीएम मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा और जेएमएम की राज्यसभा सांसद महुआ मांझी के भविष्य का फैसला भी होना है। घाटशिला सीट से पूर्व सीएम चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन बीजेपी के टिकट पर मैदान में हैं। उनका मुकाबला जेएमएम विधायक रामदास सोरेन से होना है, सोरेन यहां से दो बार चुनाव जीत चुके हैं। वहीं पोटका सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी चुनाव मैदान में हैं। मीरा मुंडा पहली बार चुनाव लड़ रहीं हैं। उनका मुकाबला जेएमएम के संजीव सरदार से है।
पिछले चुनाव के नतीजे
आपको याद दिला दें कि इससे पहले ऑल इंडिया अलायंस ने आज होने वाले चुनाव में 43 सीटों में से 29 सीटें जीती थीं। वहीं एनडीए को सिर्फ़ 14 सीटें मिली थीं। हीं दूसरे चरण की 38 सीटों में से इंडिया ने 22 और एनडीए ने 14 सीटें जीती थी। गौरतलब है कि पिछले चुनाव में बीजेपी ने आजसू के साथ गठबंधन नहीं किया था।