मेरी वीडियो को काट छांट करके मोहम्मद जुबेर नाम का जिहादी मेरी हत्या के लिये लोगों को उकसा रहा है- यति नरसिंहानंद गिरी
एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के यति नरसिंहानंद गिरी ने स्पष्ट किया कि मोहम्मद जुबैर नाम का जिहादी अपनी टीम के साथ उनके वीडियो को काट छांट कर इसीलिए वायरल करता है कि लोग उत्तेजित होकर मेरी हत्या कर दे।
नई दिल्ली: एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के यति नरसिंहानंद गिरी ने स्पष्ट किया कि मोहम्मद जुबैर नाम का जिहादी अपनी टीम के साथ उनके वीडियो को काट छांट कर इसीलिए वायरल करता है कि लोग उत्तेजित होकर मेरी हत्या कर दे।
मैं बहुत स्पष्ट करना चाहता हूँ कि एक योद्धा के रूप में दिल्ली के अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान का बहुत सम्मान करता हूं पर बार बार मोहम्मद गोरी जैसे दुर्दांत हत्यारे और लुटेरे को बार बार जीवित छोड़ने और अपने सगे छोटे मौसेरे भाई जयचंद जो उनके बहुत अच्छे मित्र और सैन्य सहायक थे,उनकी बेटी संयोगिता के अपहरण जैसे कार्यो का कभी समर्थन नहीं कर सकता।
ये भी पढ़ें- मां बगलामुखी और महादेव की शरण में आकर ही सनातन धर्म और सम्पूर्ण मानवता की रक्षा का लक्ष्य सम्भव-यति नरसिंहानंद गिरी
जिस संयोगिता के प्रेम में उन्होंने इतना दुस्साहस किया था,उसकी दुर्गति के कारण भी पृथ्वीराज चौहान ही हैं।अगर पृथ्वीराज चौहान ने मोहम्मद गोरी को पहली ही बार मे मार दिया होता तो संयोगिता इस दुर्गति से बच जाती।बाद में पृथ्वीराज चौहान की इस गलती को गांधी जैसे नेताओं ने दोहराया और अब प्रधानमंत्री मोदी जी दोहरा रहे हैं।
मैं इन नेताओं की जिहाद परस्त नीतियों का विरोधी हूँ पर मैं इनमें से किसी का भी कोई अपमान नहीं करना चाहता।