सीवान (बिहार)। जनपद के थाना सिसवन क्षेत्र के गांव ग्यासपुर में शराब बनाने की सूचना पर गश्त कर रही पुलिस टीम जब वहां पहुंची, तो उन्होने चार-पांच युवकों को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पाया। पुलिस को देखकर वे भागने लगे। पुलिस ने जब उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर गोली चली दी, जिससे एक सिपाही की मौत हो गयी। बदमाशों की गोली से एक ग्रामीण भी घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
नगर कोतवाल जयप्रकाश पंडित का कहना है कि सिसवन क्षेत्र रात्रि गश्ती दल गांव ग्यासपुर के पास गश्त कर रहा था। इसी बीच किसी ने सूचना दी कि गांव में अवैध शराब बनायी जा रही है। इस पर जब गश्ती दल बताये गये स्थान पर वहां पहुंचा तो वहां मौजूद युवकों ने भागना शुरु कर दिया।
यह भी पढेंःनामर्द बनाने के लिए पति का गुप्तांग काटा, प्रेमी संग मिलकर दी घोर यातनाएं
पुलिस ने उन्हें रुकने को कहा तो उन्होने पुलिस पर सीधी गोली चली दी, जिससे गोली लगने से सिपाही बाल्मीकि यादव गंभीर रुप से घायल हो गया, उसे अस्पताल में ले जाया गया, जहां सिपाही को मृत घोषित कर दिया गया। बदमाशों की गोली से ग्रामीण सिराजुद्दीन खान भी घायल हो गया, वह भी अस्पताल में उपचाराधीन है।
नगर कोतवाल का कहना है कि गांव ग्यासपुर के दो सगे भाई कुख्यात अपराधी हैं। इनमें से एक अय्यूब खान इन दिनों जेल में है, जबकि दूसरा भाई रईस खान फरार है। माना जा रहा है कि इन युवक खान भाईयों के बल पर ही गांव में आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये हैं।