लखनऊ: पुलिस कमिश्नर विजय कुमार मीणा ने कानपुर हिंसा मामले में गिरफ्तार किये गये मास्टर माइंड हयात जफर हाशमी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उसके घर से मिले दस्तावेजों से उसके पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) को कनेक्शन सामने आया है। हयात आदतन अपराधी है, उसके खिलाफ पहले छह आपराधिक मामले दर्ज थेऔर तीन जून को हिंसा में तीन और मामले दर्ज होने से उसके खिलाफ कुल मिलाकर नौ मामले हो गये हैं।
3 जून को हुई हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक 28 उपद्रवी गिफ्तार किये गये हैं, इनके अलावा सौ उपद्रवियों को पहचान कर ली गयी है, जिनकी गिफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। इन उपद्रवियों में कई के संबंधों के कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और असदुदीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से संबंध सामने आये हैं।
पुलिस कमिश्नर विजय कुमार मीणा ने कहा कि हिंसा में शामिल आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून, गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के साथ ही इनकी सम्पत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार किये गये उपद्रवियों में छह लोगों के फोन जब्त किये हैं। इन फोन के काल डिटेल्स , इंस्टाग्राम, वीडियो काल, फेसबुक, वाट्सएप और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भेजे गये मैसेज के आधार पर कई बड़े खुलासे हुए हैं। जांच के लिए स्पेशल जांच टीम गठित की गयी है।
कानपुर पुलिस कमिश्नर का यह भी कहना है कि जल्द ही हिंसा के पीछे से सभी चेहरों का बेनकाब किया जाएगा। उन्होने कहा कि किसी भी उपद्रवियों को छोड़ा नहीं जाएगा। सभी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।