नई दिल्ली: करीना कपूर के दोनों ही ही बच्चे तैमूर अली खान और जेह सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में शुमार हैं. करीना कपूर और सैफ अली खान अक्सर अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आते हैं.
आजकल करीना कपूर खान नेटफ्लिक्स ड्रामा ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म की शूटिंग कलिमपोंग में चल रही है. उनके साथ बेटा जेह भी गया हुआ है. एक्ट्रेस अपनी शूटिंग में व्यस्त है लेकिन वे बेटे को नहीं भूल रही. और उसे इंटरटेन करने के लिए नए- नए तरीके ढ़ूढ रही है.
करीना कपूर ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो एक समय में दो काम कर रहे है. फोटो में करीना मेकअप कराते हुए जेह के साथ खेलते और उसके सामने मुंह बनाते हुए दिख रही है.
और पढ़ें- कुछ ऐसी है कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की लव स्टोरी! रिलेशनशिप को प्राईवेट रखने की बताई ये वजह
करीना की उनके दोनों बेटों के साथ अच्छी बॉन्डिंग साफ दिखाई देती है. फोटो में देखा जा सकता है कि करीना चेयर पर बैठी हैं. एकदम सामने ही जेह बैठे हैं. करीना के असिस्टेंट एक मेकअप कर रहे हैं. दूसरी असिस्टेंट उनके बाल कर रही हैं. ब्लैक टॉप और ब्लू जीन्स के साथ करीना ने स्नीकर्स पहनी हुई है. करीना जेह के सामने अलग-अलग फेसेस बना रही है जिससे उनका क्यूट बेटा बोर न हों.
करीने ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “डबल मार झेलने वाली इंसान बनी हुई हूं. कंपनी के बेस्ट मैन के लिए मैं तैयार हो रही हूं. कलिमपोंग में यह मेरा चौथा दिन है. द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट की शूटिंग चल रही है. लोग उनकी इस पोस्ट खूब प्यार बरसाएं है. अर्जुन कपूर ने कमेंट करते हुए लिखा, ओ….और साथ में हर्ट इमोजी भी शेयर की. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, द मोस्ट क्यूटेस्ट बेबी एंड मॉम. और वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, एलिगेंट मॉडर्न माम.