न्यूज़पढ़ाई-लिखाईराज्य-शहर

जारी हुआ KCET 2023 का रिजल्ट, इंजीनियरिंग कैटेगरी में 97.8 फीसदी मार्क्स हासिल कर बेंगलुरु के विग्नेश नटराज कुमार बने टॉपर

KCET results 2023: कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) ने KCET Result 2023 बोर्ड परीक्षा मे शामिल हुए करीब 2.6 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म हो गया है. रिजल्ट दी गई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट(official websites) पर चेक कर सकते है.

कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) ने KCET Result 2023 का 15 जून को फाइनल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है जानकारी के मुताबिक बता दें कुल 2.6 लाख अभ्यर्थियों ने KCET परीक्षा के लिए आवेदन किया था। जिसके लिए परीक्षा 20 मई से 21 मई तक आयोजित की गई थी.

आपको बता दें कि KCET एक राज्य स्तरीय परीक्षा है, जो हर साल पूरे राज्य में कई सरकारी, निजी और निजी गैर-सहायता प्राप्त संस्थानों में स्नातक के विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को देने के लिए अभ्यर्थियों को 12वीं पास होना चाहिए। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। बेंगलुरु के विग्नेश नटराज कुमार ने टॉप किया है। विग्नेश को इंजीनियरिंग कैटेगरी में 97.8 फीसदी मार्क्स हासिल करने पर टॉपर घोषत किया गया है।

आप अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in , cetonline.karnataka.gov.in और karresults.nic.in पर देख सकते है.

रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए बताए गए स्टेप फॉलो करे.

आप अपनी (official websites) आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर जाएं.
फिर होमपेज पर दिख रहे परिणाम के लिंक पर जाएं.
अब पेज पर अपना रोल नंबर (roll no.)दर्ज कर सब्मिट(submit) करें.
स्क्री न पर result दिख जाएगा, इसे डाउनलोड(download) कर लें.
अपने रिजल्टप(result) का एक प्रिंट आउट(printout) भी लेकर रख लें

जानकारी के मुताबिक बता दें KCET 2023 के इंजीनियरिंग स्ट्रीम में आवेदकों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 76.32% है। जल्द सफल अभ्यर्थियों के लिए काउंसलिंग भी आयोजित की जाएगी। इसका शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।स्टूडेंट्स को सलाह है कि वे (official websites_)ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button