नई दिल्ली: केजीएफ 2 के लिए लगातार फैंस क्रेजी होते हुए दिखाई दे रहे है. पहले ही दिन से केजीएफ के लिए फैंस काफी उत्साहित थे. केजीएफ ब्लॉकबस्टर फिल्म RRR को भी पीछे छोड़ रही है. आरआरआर भले ही 1100 करोड़ पार कर ली है. लेकिन 10 दिन में ही केजीएफ के लिए लोगों में अलग क्रेज दिख रहा है.
केजीएफ का जादू न केवल भारत बल्कि विदेशों में भी दिखाई दे रहा है. आरआरआर के बाद प्रशांत नील निर्देशित ‘केजीएफ चैप्टर 2’ सिनेमाघरों में अपनी छाप छोड़ रही है. आने वाले दिनों में अनुमान यहीं लगाया जा रहा है कि केजीएफ बॉक्स ऑफिस पर एक अलग ही छाप छोड़ेगी.
दुनियाभर में अब तक की कमाई
- पहला दिन- 116 करोड़ रुपये
- दूसरा दिन – 90 करोड़ रुपये
- तीसरा दिन – 81 करोड़ रुपये
- चौथा दिन – 91.7 करोड़ रुपये
- पांचना दिन- 25.57 करोड़ रुपये
- छठा दिन – 19.52 करोड़ रुपये
- सातवां दिन – 33.00 करोड़ रुपये
- आठवां दिन- 13.58 करोड़ रुपये
- नौवें दिन- 20 करोड़ रुपये
और पढ़िए- Lock Upp: अजमा फल्लाह ने अली मर्चेंट को कह डाला ‘बुड्ढा’, अली के जवाब से हुई अजमा की बोलती बंद
फिल्म के 10वें दिन की बात करें तो अब तक फिल्म ने 750 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. आपको बता दें की RRR बनने में 550 करोड़ की लागत आई थी वहीं केजीएफ दो से डेढ सौ करोड़ में बनकर तैयार हुई है.
केजीएफ कई भाषाओं में देख सकते है
केजीएफ कन्नड़, तमिल, तेलुगू, हिंदी और मलयालम भाषा में रिलीज की गई है. फिल्म में यश के साथ रवीना टंडन, संजय दत्त भी नजर आये है. मीडिया में लगातार चर्चायें हो रही केजीएफ का तीसरा पार्ट भी जल्द ही आ सकता है.