National Farmers Day: जानिए किसान दिवस के पीछे की बड़ी घटना, क्यों शुरू हुआ किसान दिवस
National Farmers Day : भारत एक कृषि प्रधान देश है जिसके बलबूते पर पूरे देश का भरण-पोषण हो रहा है, सभी जानते हैं कि अन्नदाता को ईश्वर का दर्जा दिया जाता है औऱ इसी लिए 23 दिसंबर को किसानों के सम्मान में किसान दिवस मनाया जा रहा है।
ऐसे हुआ शुरूआत
किसान दिवस (National Farmers Day) 23 दिसंबर को मनाया जाता है ये सभी जानते हैं लेकिन इसकी शुरूआत के पीछे की एक कहानी है दरअसल 23 दिसंबर को ही किसानों के चहेते पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती भी है औऱ इसी वजह से 23 दिसंबर किसान दिवस (National Farmers Day) के रूप में मनाया जाता है।
किसानों ने निभाई अहम भूमिका
आपको बता दें चौधरी चरण सिंह का जन्म 23 दिसंबर 1902 को हुआ था. साल 2001 से चौधरी चरण सिंह के सम्मान में हर साल 23 दिसंबर को (National Farmers Day) किसान दिवस मनाने का फैसला किया था औऱ तभी से देश में राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जाता है। हिंदुस्तान जिसे किसानों का देश कहा जाता है यहां पर किसानों ने आजादी की लड़ाई से लेकर आजादी के बाद देश के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है
किसान हितैषी योजनाएं लागू
बताते चलें कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने किसानों के हित के लिए लोक हितकारी योजना की शुरूआत की थी इसके अलावा भारत सरकार की ओर से भी बीज योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, किसान सम्मान निधि योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा जैसी कई योजनाएं लागू की गई हैं
ये भी पढ़ें- जड़ी-बूटी की तरह बहुत से रोगों का निवारण करता है तुलसी का पौधा, जानें क्या है सच?