ट्रेंडिंग

UP Govt. Excise Policy: महंगी हो सकती बीयर-शराब, नई आबकारी नीति पर फैसला जल्द

उत्तर प्रदेश में नई आबकारी नीति को लेकर प्रस्ताव तैयार हो रहा है। माना जा रहा है कि इस बार सरकार लाइसेंसी दुकानदार के मार्जिन को बढ़ाने पर गंभीरता से विचार कर रही है। इसके लिए प्रस्ताव भी तैयार किया गया है। यदि इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो प्रदेश में बीयर, देसी और अंग्रेजी शराब के दाम में बढ़ोतरी हो जाएगी।

लखनऊ। प्रदेश में नई आबकारी नीति पर फैसला जल्द हो सकता है। नई आबकारी नीति लागू होने के बाद राज्य में बीयर-शराब महंगी हो सकती है। सरकार का यह फैसला आबकारी विभाग की आय में वृद्धि के लिए लिया जा रहा है।

सूत्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में नई आबकारी नीति (UP Govt. Excise Policy)आना तय है। इसी के साथ शराब के दामों में बढ़ोतरी (liquor beer prices) हो सकती है। बीयर के साथ-साथ ब्रांडेड अंग्रेजी शराब के दाम भी बढाये जा सकते हैं। इसके लिए भी सरकार व विभागीय अधिकारियों में मंथन चल रहा है।

यह भी पढेंःUttarakhand CM धामी ने कहा-राज्य में 23 दिसम्बर से शुरु होगा बूस्टर अभियान, CS करेंगे रोज समीक्षा बैठक

संभावना जतायी जा रही है कि शराब की कीमतों में वृद्धि होगी ही है। उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में शराब एसोसिएशन की मांग पर दुकानों के खुलने का समय भी बढ़ा सकती है। इन दिनों उत्तर प्रदेश में नई आबकारी नीति (UP Govt. Excise Policy) को लेकर प्रस्ताव तैयार हो रहा है।

माना जा रहा है कि इस बार सरकार लाइसेंसी दुकानदार के मार्जिन को बढ़ाने पर गंभीरता से विचार कर रही है। इसके लिए प्रस्ताव भी तैयार किया गया है। यदि इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो प्रदेश में बीयर, देसी और अंग्रेजी शराब के दाम में बढ़ोतरी हो जाएगी।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button