नई दिल्ली/ भिवाड़ी (अलवर)। दक्षिणी दिल्ली के महरौली के जंगल में दो नाबालिग बच्चों के शव बरामद किये गये हैं। मृतक दोनों सगे भाई हैं। उनकी 15 अक्टूबर को राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी के फेस-3 निवासी एक सब्जी विक्रेता के तीन नाबालिग बेटों का अपहरण कर लिया गया। अभी तीसरे अपहृत बेटे की तलाश की जा रही है।
राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी से एक सब्जी विक्रेता ज्ञान सिंह के तीन बेटे अमन(13), विपिन (8) और शिवा (6) संदिग्ध अवस्था में लापता हो गये थे। रविवार को ज्ञान सिंह के पास एक फोन आया। उसके बताया गया कि उसके तीन बच्चों का अपहरण कर लिया गया है। उन्हें छोड़ने की एवज में उससे 8 लाख रुपये की फिरौती मांगी गयी।
ज्ञान सिंह ने फिरौती के लिए आये नंबर देकर राजस्थान की भिवाडी पुलिस में अपने तीनों बेटों का फिरौती के लिए अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करायी। भिवाड़ी पुलिस ने फिरौती के लिए आये फोन नंबर के आधार पर महावीर तेली व मांझा कुशवाह को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
भिवाड़ी के पुलिस अफसर शांतनु कुमार का कहना है कि पूछताछ में इन लोगों ने बच्चों की दिल्ली ले जाकर हत्या की बात स्वीकार की। इस पर क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों को दिल्ली गयी। इनकी निशानदेही पर दिल्ली के महरौली इलाके के जंगल से अमन(13), विपिन (8) के शव बरामद किये गये।
तीसरा बच्चा शिवा किसी तरह वहां से भाग निकला था। वह दिल्ली पुलिस को लावारिस हालत में मिला था। वह बेहद डरा हुआ होने के कारण पुलिस को कोई जानकारी नहीं दे सका था। पुलिस ने उसे दिल्ली के लाजपत नगर स्थित चिल्ड्रन होम भेज दिया था।