Kidnappers Policemen: आरपीएफ (RPF) के दरोगा सहित 4 पुलिसकर्मी निकले अपहरणकर्ता, तीन गिरफ्तार
मंगलवार दोपहर को अपहरण के संबंध में थाना मलपुरा सूचना दी। इसके बाद फिरौती की रकम देने के लिए अपहरणकर्ताओं ने मुगल पुलिया पर बुलाया तो आगरा पुलिस ने उन्हें रुपये लेते पकड़ लिया। उनकी पहचान आगरा कैंट के आरपीएफ थाने में तैनात दरोगा सुरेश, सिपाही पारुल यादव व नीरज सिंह के रुप में हुई। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर दोनों अपहृत को आगरा के राजा मंडी चौकी से बरामद कर लिया।
आगरा। आगरा पुलिस ने थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव अभयपुरा से जीजा-साले का अपहरण की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस का दावा है कि आरपीएफ(RPF) के दरोगा सहित 4 पुलिसकर्मी ने अपहरण की इस घटना को अंजाम दिया था।
अपहरणकांड में शामिल पांच में से तीन आरोपियों आरपीएफ (RPF) के दरोगा सुरेश, सिपाही पारुल यादव व नीरज सिंह को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से 12 हजार की नकदी, होंडा अमेज कार, एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। घटना में शामिल RPF के एक जवान व चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
डीसीपी वेस्ट सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि गांव अभय पुरा निवासी जीजा-साले इकरार व काजिम का सोमवार की रात घर से चार लोग पुलिस वर्दी में उठा कर लाये थे। एक घंटे बाद अपहरणकर्ताओं ने काजिम के फोन से उनके परिजनों से चार लाख की फिरौती मांगी थी। साथ ही पुलिस को इस संबंध में सूचना देने पर भयंकर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। इस कारण वे तत्काल पुलिस को सूचना नहीं दे सके थे।
यह भी पढेंः UP Local Bodies Election: चुनाव की अधिसूचना पर हाईकोर्ट की रोक जारी, बुधवार को आएगा फैसला !
मंगलवार दोपहर को अपहरण के संबंध में थाना मलपुरा सूचना दी। इसके बाद फिरौती की रकम देने के लिए अपहरणकर्ताओं ने मुगल पुलिया पर बुलाया तो आगरा पुलिस ने उन्हें रुपये लेते पकड़ लिया। उनकी पहचान आगरा कैंट के आरपीएफ थाने में तैनात दरोगा सुरेश, सिपाही पारुल यादव व नीरज सिंह के रुप में हुई। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर दोनों अपहृत को आगरा के राजा मंडी चौकी से बरामद कर लिया।
डीसीपी वेस्ट सत्यजीत गुप्ता ने दावा किया कि पुलिस टीम ने महज 8 घंटे में हीअपहरणकांड का खुलासा कर दिया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। उधर आगरा रेल मंडल प्रबंधक आनंद स्वरुप का कहना है कि मामले के बाद आगरा कैंट आरपीएफ थाने के प्रभारी सहित तैनात दरोगा सुरेश, सिपाही पारुल यादव व नीरज सिंह को निलंबित कर दिया गया है।