न्यूज़राजनीति

जानिए इल्हान उमर के बारे में जो अमेरिका में पीएम मोदी का विरोध कर रही है

PM Modi News: अमेरिका के दौरे पर गए पीएम मोदी हालाकि के स्टेट गेस्ट है और उनका शानदार स्वागत किया जा रहा है लेकिन कई अमेरिकी सांसद पीएम मोदी का विरोध भी कर रहे हैं। इन्ही विरोधी संसद में एक है इल्हन उमर । इल्हान कोई पहली बार भारत और पीएम मोदी का विरोध नही कर रही है ।इससे पहले भी वह भारत के साथ ही पीएम मोदी की विरोध करती रही हैं।


कह सकते है कि वह भारत और मोडिंके खिलाफ आग उगलती रही है ।
इल्हान का रुख पाकिस्तान को लेकर काफी नरम रहा है और वह मानती है कि भारत पाकिस्तान के साथ ठीक व्यवहार नहीं करता ।वह पीओके का दौरा भी कर चुकी है और भारत पर कई आरोप भी लगती रही है। भारत में जब से मोदी सरकार है तभी से वह भारत पर कई तरह का इल्जाम लगाते रही है । इल्हान का आरोप है कि भारत में अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार किया जाता है और हिंदू वादी शक्तियां मुसलमानो को प्रताड़ित करती है ।

इल्हान कहती है कि भारत के साथ अमेरिका को संबंध नहीं रखने चाहिए ।
इल्हान ने अपने ट्विटर पोस्ट पर लिखा है कि मोदी सरकार ने धार्मिक अल्पसंख्यकों का दामन किया है और पत्रकारों ,मानवाधिकार की पैरवी करने वालों को निशाना बनाया है। इसलिए मैं मोदी के भाषण में शामिल नहीं हो रही हूं । इल्हान उमर के अलावा अमेरिकी सांसद रशीद तालिब ने भी पीएम मोदी के भाषण का बहिष्कार किया है।

बता दें कि इल्हान 40 साल की अमेरिकी सांसद है। साल 2019 में उन्होंने चुनाव जीता था। वह यहां पहुंचने वाली दूसरी मुस्लिम महिला है ।वह मिलता सोमालिया की है ।उनसे पहले रशीदा तालिब सांसद बनकर अमेरिकी संसद में पहुंची थी । इल्हान हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रही है ।उन्हे भारत विरोधी बयानों के लिए जाना जाता है ।

Bihar Desk | NWI

Political Editor

Show More

Bihar Desk | NWI

Political Editor

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button