बॉलीवुडमनोरंजन

Kota Factory Season 3 Trailer: जीतू भैया बने बच्चो का सहारा

आजकल की GenZ generation नेटफ्लिक्स (Netfilx) एंड चिल(chill) की काफी शौकीन है ऐसे में नेटफ्लिक्स भी अपने यूजर्स के लिए नई-नई सीरीज और मूवीस लाते रहता है। अब हाल ही में इंडिया की सीरीज (Series) कोटा फैक्ट्र(Kota Factory) ने netflix से सभी के दिलो में घर कर लिया था।अब उस सीरीज का न्यू season 3 का ट्रेलर जारी हो चुका है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार नेटफ्लिक्स की फेमस सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री’ के सीजन 3 के ट्रेलर रिलीज हो ही गया। युवा दर्शकों के लिए बेहतरीन कंटेंट (Content) प्रस्तुत करने वाला टीवीएफ ने शुरुआत से ही कोटा में पढ़ाई करने वाले बच्चों की मेहनत और संघर्ष को दिखाया है। अब नए सीजन में जीतू भैया (जितेंद्र कुमार) का किरदार भी बच्चों के साथ संघर्ष करते हुए दिखाया जाएगा।

कोटा फैक्ट्री सीजन 3 का ट्रेलर
ट्रेलर में दिखाया जाता है कि जीतू भैया एक पॉडकास्ट शो में बच्चों के सेलेक्शन के बारे में बात कर रहे हैं, जिसका नाम ‘जीत की तैयारी’ है। वे बताते हैं कि उनके साथ कोटा में पढ़ाई कर रहे बच्चों के आईआईटी के रिजल्ट आने वाले हैं। इसके साथ ही उन्हें प्लेसमेंट के लिए धक्के खाने हैं। उनका माना हैं कि हमको दोनों में celebration करना चाहिए । फिर चाइए वो सक्सेसफुल प्रिपरेशन हो या फिर सक्सेसफुल सिलेक्शन।
जीतू भैया अपने अंदाज में बच्चों का एक बार फिर से हौसला बढ़ाते हैं । वैभव, उदय और मीणा आईआईटी की तैयारी में लगे होते हैं। ‘कोटा फैक्ट्री’ के इस 3 सीजन में दर्शकों को सच्चाई दिखाई जाएगी। यह सीजन बच्चों के कठिन परिश्रम और बढ़ती मुश्किलों को सामने दिखाएगा। वैभव, जो एडमिशन के लिए परेशान है उसकी फ्रस्ट्रेशन भी दिखाई जाएगी। उन्हें और अपने माता-पिता के सपने को पूरा करने के लिए मुश्किलों का सामना करना होगा। वैभव के साथ ही उसकी लव स्टोरी भी है। मीणा और उदय भी तैयारी में लगे हैं। शो में नए पुराने टीचर और किरदार हैं, जो इसे और दिलचस्प बनाएंगे। यह देखने को मिलेगा कि किसकी नैया पार होती है। ‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ 20 जून को रिलीज होगा।

Written By। Mansi Negi । National Desk। Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button