बॉलीवुडमनोरंजन

Latest Entairtainment News: सोनम कपूर ने लुटाया अपने पेरेंट्स पर प्यार, अनदेखी फोटोज शेयर कर लिखी ये बात

अभिनेत्री सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर हाल में ताजमहल की यात्रा पर गए अनिल कपूर और सुनीता कपूर की फोटो शेयर की। पोस्‍ट शेयर करते हुए ‘नीरजा’ स्टार ने कैप्शन में लिखा, “मेरे माता-पिता दुनिया में मेरे सबसे पसंदीदा हैं।

Latest Entairtainment News: फिल्म “सांवरिया” से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री सोनम कपूर अपने पेरेंट्स पर ढेर सारा प्यार लुटाते हुए देखा गया।

अभिनेत्री सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर हाल में ताजमहल की यात्रा पर गए अनिल कपूर और सुनीता कपूर की फोटो शेयर की। पोस्‍ट शेयर करते हुए ‘नीरजा’ स्टार ने कैप्शन में लिखा, “मेरे माता-पिता दुनिया में मेरे सबसे पसंदीदा हैं। इसके साथ ही वह भगवान का शुक्रिया अदा करती नजर आईं।

सुनीता कपूर और अनिल कपूर को हाल ही में ताजमहल में कुछ समय बिताते हुए देखा गया।

‘Mr india’ अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर इस यात्रा की कई शानदार तस्‍वीरें अपने फैंस के साथ शेयर की।

फोटोज के साथ अनिल ने एक नोट में लिखा, ”शायद यह सच है कि जब तक कोई हमारे अस्तित्व को देखने वाला न हो तब तक हमारा कोई अस्तित्व नहीं हैं। हम तब तक ठीक से बोल नहीं सकते जब तक कोई ऐसा न हो जो समझ सके कि हम क्या कह रहे हैं। संक्षेप में, हम तब तक पूरी तरह से जीवित नहीं हैं जब तक हमें प्यार न किया जाए।”

फोटोज में ‘एनिमल’ स्टार अनिल कपूर और उनकी पत्नी को ताजमहल के सामने पोज देते हुए देखा गया।

कुछ हफ्ते पहले अनिल को सोशल मीडिया पर अपने बेटे हर्षवर्धन कपूर को 34वें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए देखा गया था।

पोस्ट को शेयर करते हुए ‘मिस्टर इंडिया’ एक्टर ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे, हर्ष, तुम्हें आज जुनूनी और दृढ़ निश्चयी व्यक्ति के रूप में विकसित होते देखना मेरी सबसे बड़ी खुशियों में से एक है। तुम्हारी ताकत, लचीलापन और जिस तरह से तुम निडर होकर अपने सपनों का पीछा करते हो, वह मुझे कभी-कभी डरा देता है और फिर जब तुम मुझे गलत साबित करते हो तो मुझे गर्व होता है…अपना रास्ता खुद बनाते रहो, चाहे वह कहीं भी ले जाए। तुमने हम सभी को पहले ही दिखा दिया है कि अपने दिल की बात सच में सुनना क्या होता है। रोमांच, विकास और पागलपन से भरे एक और साल की शुभकामनाएं।’

सोनम के वर्कफ्रेट की बात करें तो अभिनेत्री फिल्म “Battle for Bitora” में नजर आएंगी। यह फिल्‍म अनुजा चौहान के इसी नाम के 2010 के उपन्यास पर आधारित है।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button