Latest Entairtainment News: Big Boss 13 फेम और पारस छाबड़ा की X GF माहिरा शर्मा पर आया इस इंडियन क्रिकेटर का दिल, इंस्टा पोस्ट से मिला हिंट
माहिरा ने हाल ही में पोस्ट शेयर की हैं जिसमें वह ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं। बैकलेस ब्लाऊज में वह बला की खूबसूरत लग रही हैं। मोहम्मद सिराज ने माहिरा की इस फोटो को लाइक किया था। इसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है।
Latest Entairtainment News: इन दिनों माहिरा शर्मा की पर्सनल लाइफ सुर्खियों में है। उनकी एक पोस्ट पर क्रिकेटर ने रिएक्शन दिया, जिसके बाद दोनों के डेटिंग करने की अफवाहें फैलने लगीं।
एक्ट्रेस और ‘Big Boss 13’ फेम माहिरा शर्मा सोशल मीडिया (social media) पर एक्टिव रहती हैं। वहां पर अपनी नजाकत और अदाओं से हर किसी को अपना दीवाना बना देती हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में लंबा समय बिताया है और अभी भी एक्टिव हैं। हालांकि प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा वह इस वक्त पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में जब उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसके बाद क्रिकेटर मोहम्मद सिराज ने इस पर प्रतिक्रिया दी थी, तब से डेटिंग की अफवाहें फैल रही हैं।
दरअसल माहिरा ने हाल ही में पोस्ट शेयर की हैं जिसमें वह ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं। बैकलेस ब्लाऊज में वह बला की खूबसूरत लग रही हैं। इसमें उनकी खूबसूरती के अलावा एक और चीज जिसने सभी का ध्यान खींचा वह था क्रिकेटर माहिरा शर्मा का लाइक। सिराज ने माहिरा की इस फोटो को लाइक किया था। इसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है। हालांकि दोनों की तरफ से इस पर कोई रिएक्शन नहीं आया है।
पारस छाबड़ा को कर चुकी हैं डेट
बता दें कि माहिरा शर्मा (mahira sharma) इससे पहले पारस छाबड़ा को डेट कर रही थीं। दोनों पहली बार Big Boss 13 के घर में मिले थे जहां से दोनों को प्यार हुआ। हालांकि 4 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद ये 2023 में अलग हो गए। माहिरा ने पारस को इंस्टाग्राम पर भी अनफॉलो कर दिया।
माहिरा ने डिलीट का पारेस के साथ वाली सभी तस्वीरें
वहीं जब पारस से सवाल किया गया कि माहिरा ने उन्हें INSTAGRAM पर अनफॉलो क्यों किया। पारस ने जवाब दिया,“मैं इस खबर से उतना ही हैरान हूं। मुझे नहीं पता कि माहिरा ने मुझे क्यों अनफॉलो कर दिया या अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हमारी तस्वीरें क्यों डिलीट कर दीं। मैं 1 अप्रैल को मुंबई शिफ्ट हो गया और माहिरा 15 मार्च को शिफ्ट हुई थी। तब से मैं काफी व्यस्त हूं और यहां अपना सामान अनपैक कर रहा हूं और चीजों को व्यवस्थित कर रहा हूं। मेरी मां भी मेरे साथ रहने के लिए यहां आई हैं जबकि माहिरा अपनी मां के साथ रह रही है।”
माहिरा शर्मा और मोहम्मद सिराज का अफेयर?
लेकिन उनमें से किसी ने भी ऐसा कुछ नहीं कहा। इसके अलावा, कोई यह नहीं मान सकता कि किसी का कोई अफेयर चल रहा है, सिर्फ़ इसलिए कि उसे कोई तस्वीर पसंद आ गई। हालांकि दोनों को साथ में भई कभी नहीं देखआ गया है। लेकिन फैंस इतने में ही खुश हैं कि माहिरा को पारस के बाद कोई साथी मिल गया है।
माहिरा का वर्कफ्रेंट
माहिरा शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें हाल ही में ‘Without You’ नाम के एक म्यूजिक वीडियो में देखा गया था।