Latest Entertainment News: यूट्यूबर-एक्टर प्राजक्ता कोली ने रचाई शादी, वेडिंग फोटोज में खिलखिलाती नजर आईं एक्ट्रेस
‘मिसमैच्ड’ फेम प्राजक्ता कोली इस वक्त सुर्खियों में बनी हुई हैं। इन्फ्लुएंसर से एक्ट्रेस बनीं प्राजक्ता को फैंस उनके चुलबुले अंदाज के लिए काफी पसंद करते हैं। अब उनकी शादी हो गई है और फैंस उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं। सामने आई तस्वीरों में प्राजक्ता अपने पार्टनर वृषांक के साथ काफी खूबसूरत लग रही हैं। सोशल मीडिया पर हर कोई उनके आउटफिट की चर्चा कर रहा है।
Latest Entertainment News: प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli) ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी शादी रचा ली हैं। उनकी शादी की फोटोज भी सामने आ गई है और उनके सोबर लुक ने सभी का दिल जीत लिया है। देखिए प्राजक्ता की वेडिंग आउटफिट से लेकर प्री-वेडिंग फंक्शन की आउटफिट्स।
Prajakta Koli की वेडिंग और प्री वेडिंग फंक्शन
प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli) ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वृषांक कनल के साथ करजत में शादी के बंधन में बंधी है और अब उनकी शादी की खूबसूरत तस्वारें इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रही हैं। दुल्हन के साथ दुल्हे वृषांक भी शानदार लुक में नजर आए। ऐसे में यहां देखिए उनका वेडिंग लुक और उनके प्री वेडिंग फंक्शन की आउटफिट्स।
Prajakta Koli वेडिंग आउटफिट
प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli) ने अपनी वेडिंग में बेज रंग के लहंगे को पहना था। इस लहंगे पर पारिजात फूलों के मोटीफ्स बने हुए थे और इसकी फिटिंग भी काफी अलग थी। वहीं शादी के लिए दुल्हे राजा ने ऑफ व्हाइट रंग की शेरवानी को कैरी किया था।
पढ़ें : किसे मिला बेस्ट फिल्म, एक्टर और एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड
Prajakta Koli के सोबर लुक ने जीता दिल
प्राजक्ता (Prajakta Koli) ने अपने ब्राइडल लुक (BRIDAL LOOK) को सोबर रखा था। लहंगे के साथ उनकी जूलरी भी काफी सिंपल थी। एक्ट्रेस ने अपने ब्राइडल लुक में मेकअप को काफी न्यूट्रल रखा है।
संगीत फंक्शन के लिए पहनी मां की साड़ी
प्राजक्ता (Prajakta Koli) ने संगीत फंक्शन के लिए अपनी मां की गुलाबी पैठणी साड़ी को पहना था। इस साड़ी के साथ उन्होंने महाराष्ट्रीयन लुक को कैरी किया, जिसमें वह काफी सुंदर दिख रही थीं।
संगीत फंक्शन में कपल का अंदाज दिखा खास
संगीत फंक्शन के लिए जहां प्राजक्ता ने पैठणी साड़ी को पहना तो वहीं दूल्हे राजा ने काले रंग के कोट पैंट को कैरी किया था।
हल्दी के लिए कैरी किया व्हाइट शरारा सूट
एक्ट्रेस ने अपने हल्दी फंक्शन के लिए सफेद रंग के सुंदर सूट को कैरी किया था। इसके साथ उन्होंने हाथों में गुलाब और मोगरे से बने कंगन को पहना था। लुक में सिंपल चोकर और लॉन्ग ईयररिंग्स और मांगटीका काफी अच्छा लग रहा है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
हल्दी पर दुल्हे राजा ने पहनी दुल्हन से मैच करती ड्रेस
जहां प्राजक्ता (Prajakta Koli) ने वाइट रंग के सूट को कैरी किया था जिसपर गोल्डन बॉर्डर लगा था, तो वहीं दुल्हे वृषांक ने भी मैचिंग करता कुर्ता-पजामा पहना था। जिसमें कुर्ते पर गोल्डन वर्क किया गया था।
मेहंदी लुक ने जीता सबका दिल
प्राजक्ता (Prajakta Koli) ने मेहंदी फंक्शन (MEHNDI FUNCTION) के लिए एक बेहद सुंदर स्कर्ट और ब्लाउज को पहना था। इस स्कर्ट पर हैंड एम्ब्रॉयडरी से छोटे-छोटे फूल और पत्तियां बनाई गई हैं और इन पर गोल्डन लेस बॉर्डर डाला गया है। वहीं दुल्हे राजा ने भी मैचिंग कुर्ता के साथ नेहरू जैकेट पहनी है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV