आज देश को मिला पहला रैपिड रेल ,पीएम मोदी ने किया उद्घाटन !
Ghaziabad News! आज देश को पहला रैपिड रेल मिल गया ।अभी से थोड़ी देर पहले प्रधानमंत्री मोदी ने साहिबाबाद रेल स्टेशन पर रैपिड रेल का उद्घाटन किया और हरी झंडी भी दिखाई ।बच्चों के साथ सफर भी किए ।
रैपिड रेल की शुरुआत 2019 में ही को गई थी ।लेकिन इसकी शुरुआत में तेजी 2021 से आई ।हालाकि अभी यह पूरी तरह से तैयार नहीं है लेकिन करीब 17 किलोमीटर तक यह तैयार है और अभी इसी दूरी के बीच यश रेल चलेगी ।इस रेल में कई आधुनिक सुविधाएं है । इस रेल को भारत का पहला मिनी बुलेट भी कहा जा रहा है ।इस रेल की गति 160 किमी तक है ।
जानकारी के मुताबिक यह रेल अभी एनसीआर को गति प्रदान करेगी ।दो साल बाद यह रेल पूरी तरह से तैयार होगी और तब यह मेरठ से दिल्ली तक चलेगी ।इस रेल के परिचालन से यातायात की सुविधा काफी बढ़ सकती है ।एनसीआर के लोगों को इससे काफी सहूलियत होने वाली है ।अब इस ट्रेन के जरिए मेरठ से भी लोग आ जा सकेंगे ।जाहिर है इस ट्रेन के परिचालन से अब हर हर रोज दिल्ली और एनसीआर पर कई और तरह के भार भी पड़ेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी चुनाव से पहले इस योजना को पूरा करना चाह रहे थे लेकिन संभव नहीं हो सका ।अगर यह पूरा रेल ट्रैक तैयार हो जाता तो बीजेपी।को वादी उपलब्धि के रूप में इसे माना जाता ।लेकिन ऐसा नही हो सका ।इसीलिए चुनावी साल को देखते हुए इसे जल्दबाजी में 17 किमी तक के परिचालन की शुरुआत की गाय है।
पांच राज्यों के चुनाव में बीजेपी इस उपलब्धि को गिना सकती है ।लोकसभा चुनाव में वेस्ट यूपी के लिए यह एक बड़ा चुनावी मुद्दा जो सकता है ।इसे बीजेपी चुनाव में लोगो तक पहुंचाएगी ।अगर वेस्टर्न यूपी के लोगों को लग गया कि इस रेल ने उनकी दशा और दिशा को बदला है तो निश्चित रूप से बीकेपी को।लाभ मिलेगा ।आज इसके उद्घाटन के साथ ही वेस्ट यूपी को गतिविधियां तेज हो गई है ।कहा जा रहा है कि इस ट्रेन को नमो ट्रेन नाम रखा जाएगा।