उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़राज्य-शहर

भाजपा प्रत्याशी पुनीत गुप्ता के समर्थन में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का उतरा उड़न खटोला!

Latest News on Nagar Palika Bangarmau - News Watch India

UP Nikay Chunav! भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी पुनीत गुप्ता के समर्थन में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक हिंदू हृदय सम्राट उन्नाव सांसद साक्षी महाराज जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार बांगरमऊ लोकप्रिय विधायक श्रीकांत कटियार पुनीत गुप्ता को जिताने बांगरमऊ नगर पालिका में पहली बार कमल खिलाने के लिए बांगरमऊ जनता से की अपील

अगर बांगरमऊ में भाजपा का प्रत्याशी जीतेगा तो बांगरमऊ में भी चौमुखी विकास होगा क्योंकि प्रदेश व देश में भाजपा की सरकार है अगर कोई निर्दलीय जीता है तो वह भाजपा के नगर विकास मंत्री के पास जाकर बांगरमऊ विकास के लिए धन मांगेगा और अगर पुनीत गुप्ता को जिताएंगे आप लोग तो नगर विकास मंत्री से लेकर पूरी प्रदेश व देश की सरकार ही कमल की है!

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सपा पर तंज कसे उन्होंने कहा सपा का नारा था जो प्लाट खाली वही हमारा था गुंडे माफिया या तो जेल में है या उन्होंने प्रदेश ही छोड़ दिया है! सपा के नेताओं ने कारसेवकों पर गोली चला कर कई राम भक्तों पर गोली चलाई थी अब वह दिन भी आ गए हमारा राम मंदिर भी भव्य बन रहा है और 2024 में राम मंदिर का पूजन भी होगा डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा बांगरमऊ हमारी कर्मभूमि रही है हमने यहां इंटर तक पढ़ाई की है बांगरमऊ की जनता से अपील करते हैं कि आप सभी लोग कमल वाले खाने पर मोहर लगाकर पुनीत गुप्ता को भारी बहुमत से विजई बनाएं

साक्षी महाराज ने कहा कि पुनीत गुप्ता एक इलायची भी नहीं खाते हैं इनका नाम ही पुनीत है आप इसी से जान सकते हैं कि यह कितने सरल स्वभाव के मिलन अनुसार व्यक्ति हैं

NEWS WATCH INDIA
Ashok Kumar

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button