ट्रेंडिंगतकनीकन्यूज़

Google News: 10 मई रात 10:30 बजे company google का साल का सबसे बड़ा इवेंट.. जिसमें गूगल 5 नए प्रोडक्ट लॉन्च करेंगी

company google: का साल का सबसे बड़ा इवेंट ‘Google I/O 2023’ भारतीय समय के अनुसार आज यानी 10 मई रात 10:30 बजे कैलिफोर्निया California में शुरू होगा. इस इवेंट में गूगल अपना पहला फोल्डेबल फोन और पिक्सल टैबलेट लॉन्च( pixel tablet launch)कर सकता है।

बता दें गूगल 2008 से हर साल इस इवेंट का आयोजन कर रहा है इसके जरिए कंपनी कई नए गेजेट्स के साथ नई टेक्नोलॉजी (rechnology)लोगों के बीच रखती है और इसे आज रात 10 बजकर 30 मिनट पर youtube पर लाइव देख सकते है. गूगल इस इवेंट में 5 प्रोडक्ट लॉन्च करेगी

बता दें गूगल पिक्सल 7A में कंपनी 6.1 इंच का एमोलेड डिस्प्ले (amoled display) दे सकती है जिसमें 90Hz की रिफ्रेश रेट मिल सकती है. फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 64MP का प्रायमरी और 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा(ultrawide camera) मिल सकता है. गूगल पिक्सल 7A की एक्सपेक्टेड कीमत 45,990 रुपए है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गूगल पिक्सल फोल्ड में कंपनी 7.6 इंच की मेन डिस्प्ले और 6.2 इंच का कवर डिस्प्ले दे सकती है। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 48MP + 10MP + 10MP का कैमरा मिल सकता है।google का ये premium smartphone 1.45 लाख रुपए में लॉन्च होगा

Read Also: Latest Google News, News In Hindi, News Watch  India

गूगल ने पहली बार october 2022 में पिक्सल टैबलेट के बारे में बात की थी। इवेंट में गूगल इस टैबलेट को ‘गूगल टेन्सर G2’ प्रोसेस के साथ लॉन्च कर सकता है। इस टैबलेट में 10.95 इंच की स्क्रीन, 8MP का फ्रंट और रियर कैमरा मिलगा गूगल पिक्सल टैबलेट की एक्सपेक्टेड की कीमत 54,000-58,000 रुपए बताई जा रही है।

google ने I/O 2023 की official website पर लिखा है ‘जनरेटिव AI में नया क्या है?’ बताया जा रहा है कि इस इवेंट में कंपनी AI टूल्स लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही AI चैटबॉट ‘बार्ड’ के बारे में भी कई जानकारी दी जा सकती है।

NEWS WATCH INDIA
Ashok Kumar

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button