नई दिल्ली: सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोपी लॉरेंस बिश्नोई तिहाड़ जेल में बंद है। उससे पुछताथ जारी है। मगर उसके और उसके गैंग के हौसले अब भी बुलंद हैं। एक बार लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग ने फिर गुरुग्राम के एक स्कूल संचालक को अपहरण करने की धमकी दी है। बताया जा रहा है कि इस स्कूल के संचालक से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से फिरौती मांगी गई है और नहीं देने पर अपहरण करने की धमकी देने की बात भी सामने निकलकर आई है।
स्कूल के संचालक से कितनी रकम की डिमांड की गई है, यह बात सामने नहीं आई है। बता दें कि जिस तरीके से धमकी दी गई है उससे रंगदारी मांगने का ही मामला लग रहा है। हालांकि गुरुग्राम पुलिस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
ये भी पढें: Corona Virus Update: कोरोना का कहर अब भी जारी, प्रियंका गांधी भी हुईं कोरोना संक्रमित
उल्लेखनीय है कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अब सोनीपत से कनेक्शन मिला है। सोनीपत पुलिस ने सीआइए के साथ मिलकर रातभर जिले में छापेमारी भी किया । आरोप है कि पंजाबी गायक मूसेवाला की हत्या में सोनीपत के शूटर भी शामिल रहे हैं।