उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगबड़ी खबर

लेखपाल निलंबितः निजी भवन को घरोनी में मस्जिद दर्शाया था

एसडीएम अनिल कुमार ने बताया कि अमरोहा तहसील के गांव अहरोईं में जुम्मा नामक व्यक्ति की भू-संपत्ति थी। इस गांव में आबादी सर्वे करवाया गया था। लेखपाल अजय कुमार द्वारा आबादी के सर्वे के दौरान घरोनी में मस्जिद घोषित कर दिया। इस बात का पता चलते ही लेखपाल को निलंबित किया गया।

अमरोहा। सदर एसडीएम ने सरकारी दस्तावेजों में गड़बड़ी करने पर लेखपाल को निलंबित कर दिया है। निलंबित लेखपाल का नाम अजय कुमार है। लेखपाल अजय कुमार ने एक ग्रामीण से मिली भगत करके निजी भवन को सरकारी दस्तावेजों में मस्जिद दर्शा दिया था।

अमरोहा के एसडीएम लेखपाल द्वारा दी गयी गलत रिपोर्ट की जानकारी देते हुए

एसडीएम अनिल कुमार ने बताया कि अमरोहा तहसील के गांव अहरोईं में जुम्मा नामक व्यक्ति की भू-संपत्ति थी। इस गांव में आबादी सर्वे करवाया गया था। लेखपाल अजय कुमार द्वारा आबादी के सर्वे के दौरान घरोनी में मस्जिद घोषित कर दिया। इस बात का पता चलते ही लेखपाल को निलंबित किया गया।

यह भी पढेंः भीषण अग्निकांडः गद्दा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक़

अनिल कुमार ने बताया कि जुम्मा अपनी जमीन मस्जिद के लिए दान देना चाहता है। लेकिन अभी तक मस्जिद बनाने के लिए शासन से अनुमति नहीं ली गयी। जब तक शासन की अनुमति नहीं मिलती, तब तक मस्जिद का निर्माण नहीं कराया जा सकता। मस्जिद के निर्माण हुए बग़ैर निजी संपत्ति को सरकारी भूलेखों में धार्मिक स्थल दिखाने पर कार्रवाई की गयी है।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button