उत्तर प्रदेशन्यूज़राज्य-शहर

UP Bijnor Latest News: ग्रामीण और किसानों के लिए दहशत बना गुलदार आखिरकार पिंजरे में हुआ कैद

Leopard, which had become a terror for villagers and farmers, was finally captured in a cage

UP Bijnor Latest News: जनपद बिजनौर में आए दिन गुलदार के हमले से किसान और ग्रामीण परेशान है। गुलदार की दहशत से किसान अकेले खेतों पर जाने से भी कतरा रहे हैं। गुलदार के हमले में जहां एक दर्जन से अधिक लोग अपनी जान गवा चुके हैं।वहीं दर्जनों लोग गुलदार के हमले से घायल हो गए हैं। गुलदार के हमले से आमजन को बचाने के लिए वन विभाग की टीम द्वारा जंगलों में पिंजरे लगाए गए हैं। जिससे वह गुलदार को पड़कर कहीं सुरक्षित स्थान पर भेज दे। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है,एक गुलदार वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया है।

बिजनौर (Bijnor) के नजीबाबाद क्षेत्र के नारायणपुर रतन गांव में गुलदार की दहशत खत्म हो गई है। गुलदार वन विभाग (guldar forest department) द्वारा लगाए गये पिंजरे में कैद हो गया है।जब ग्रामीणों ने गुलदार को पिंजरे में कैद देखा तो वन विभाग को सुचना दी।वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।पिंजरे में कैद गुलदार को पिंजरे सहित राजगढ़ रेंज ले गई है।मौके पर पहुंचे वन विभाग के दरोगा हरगोविंद सिंह ने द्वारा बताया गया उच्च अधिकारियों को गुलदार के पिंजरे में कैद होने की सूचना पहुंच गई है।गुलदार को राजगढ़ वन रेंज चौकी ले जाया जा रहा है,जहां अधिकारियों के मुताबिक इसको कहां छोड़ना है,यह चिकित्सा परीक्षण होने के बाद गुलदार को कहा छोड़ा जायगा बादमे पता चलेगा।इस गुलदार को पकडने के लिए वन विभाग ने करीब महीनो पहले गांव में पिंजरा लगाया था,लेकिन यह गुलदार हाथ नहीं आ रहा था।जिस कारण गांव व आस पास के क्षेत्रों में गुलदार की दहशत की दहशत से ग्रामीण ओर किसान परेशान थे।गांव नारायणपुर रतन में गुलदार के दिखाई देने के कारण पिछले एक महीने से दहशत का माहौल बना हुआ था।गुलदार की दहशत के कारण बहुत से किसान और ग्रामीण अपने खेतो में काम करने के लिए भी नहीं जा पा रहे थे।ग्रामीण और किसानों ने वन विभाग के अधिकारियों से गांव में गुलदार दिखाई देने की शिकायत करते हुए इसे पकड़ने की गुजारिश की थी। ग्रामीण और किसनो की बात सुनते हुए वन विभाग के अधिकारियों द्वारा वन विभाग की टीम को सतर्कता बरतने और गुलदार को पकडने के लिए गांव में पिंजरा लगाने को कहा था।पिंजरा लगाने के बाद भी गुलदार पकड़ में नहीं आ रहा था।वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे में एक मुर्गी बंद कर दी थी।मुर्गी की आवाज सुनकर गुलदार पिंजरे की ओर दौड़ पड़ा,गुलदार ने जैसे ही मुर्गी पर हमला किया,तो पिंजरे का शटर बंद हो गया। उसके बाद गुलदार पिंजरे में कैद हो गया।गुलदार के पिंजरे में कैद होने की खबर गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई।और देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ पिंजरे के पास जमा हो गई।गुलदार के पकड़े जान के बाद ग्रामीण और किसानों ने जहां राहत की सांस ली है,वही वन विभाग की मेहनत भी रंग लाई है,और गुलदार वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में कैद हो गया है।

Naeem Ansari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button