सीतापुर। जनपद के गोंदलामऊ क्षेत्र के संविलियत पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोपालपुर पश्चिमी में छिपकली गिरने से विषाक्त हुआ दूध बच्चों को पिला दिया गया।
इसकी बात की जानकारी तब हुई जब आयुष पुत्र अखिलेश के गिलास में दूध पीते समय जली हुई छिपकली मिली। इससे पहले इस दूध को करीब 32 बच्चे पी चुके थे। गंभार रुप से बीमार बच्चे को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
बताया गया है कि छिपकली गिरा विषाक्त दूध पीने से कई बच्चों को उल्टियां होने लगी। बच्चों की एकाएक हालत बिगड़ती देख प्रधानाध्यापिका नीलम सिंह ने शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजय सिंह को सूचना दी।
प्रधानाध्यापिका ने फोन करके आसपास विद्यालयों के शिक्षकों को भी गोपालुपर के स्कूल में बुला लिया। वहां किसी प्रकार का विवाद न हो, इसलिए सन्दना थाना क्षेत्र के पुलिस रामगढ़ चौकी से भी पुलिस को मौके पर बुला लिया गया।
दूध पीने से बच्चों को उल्टियां होने का जैसे ही अभिभावकों व गांव वालों को पता चलने पर वे स्कूल की तरफ दौड़े। शिक्षकों ने बच्चों के इलाज के लिए स्कूल में ही गोंदलामऊ सीएचसी से डॉ. वैशाली व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ के फार्मासिस्ट दिनेश गुप्ता को बुलाया।
यह भी पढेंःधामी कैबिनेट का फैसलाः ऋषिकेश एम्स की ब्रांच के लिए 100 एकड़ जमीन निःशुल्क देगी उत्तराखंड सरकार
उन्होने मौके पर पहुंचकर सभी स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । उन्होने जांच में बच्चों की हालत सामान्य बताई गई। ग्रामीणों द्वारा विद्यालय के अध्यापक व रसोइयों पर लापरवाही का आरोप लगाया। फिलहाल इस मामले में विभागीय स्तर पर कोई कार्रवाई हुई है। इस मामले में अभिभावकों ने संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।